संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
खेल, जोश और रोमांच का संगम – 3×3 हूपर्स लीग में होगा बास्केटबॉल का जलवा
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
दुनिया की दो बैहतरिन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत आज यानी शुक्रवार को हुई। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले 2021 में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी। वैसे आपको एक खास बात बता दें कि, अब तक इन दोनों टीमों के बीच 341वां टेस्ट मैच हुए है। जिसमें कंगारू टीम को कुल 140 मैचों में जीत मिली है। तो वहीं, इंग्लैंड को 108 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 92 मैच ड्रॉ रहे हैं। अभी तक के पूरे मुकाबलो में ऑस्ट्रलिया कही ना कही इंगलैंड पर भारी पड़ता हुआ नजर आया है। जिसके बाद अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या इस बार कंगारू टीम फिर से अपना दम खम दिखाकर ये सीरीज अपने नाम करेगी या फिर धाकड़ इंगलैंड की टीम इस बार अपने हार का बदला लेगी।
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट शुरु होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले गेंदबाजी करेगी। वहीं अगर टीम में बदलाव की करे तो कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 से मिचेल स्टार्क को बाहर कर उनके स्थान पर जोश हेजलवुड को शामिल किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला विकेट 22 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया है। इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 10 गेंद में 12 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। जिसके बाद जैक क्राउली और ओली पोप के बीच एक अच्छा लय पूर्वक बल्लेबाजी देखने को मिला लेकिन ओली पोप भी 31 रन के स्कोर पर नैथन ल्योन के गेंद पर LBW हो गए। जिसके बाद अच्छे लय में दिख रहे जैक क्राउली भी 73 गेंदो पर 61 रन बनाकरप स्कॉट बोलैंड की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे। वहीं लंच तक इंगलैंड का स्कोर 26.4 ओवर में 124 पर 3 विकेट है। अभी क्रीज पर जो रूट मौजूद है।
इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।\
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.