T20 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर कर दिया है. देश भर में हो रही आलोचनाओं के बीच बोर्ड ने यह फैसला लिया है. हालांकि इस फैसले के बाद अब विवाद ज्यादा गहरा गया है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैचों को भारत से दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग कर सकता है. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ICC को लेटर लिखने पर विचार कर रहा है.
हालांकि रिपोर्ट्स का मानना है कि हालांकि ICC से BCB को झटका ही मिलने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच भारत से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं हो पाएंगे. इसकी वजह है कि टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ 1 महीने का समय बचा है. इतने कम समय में मैचों को दूसरे देश में शिफ्ट करना आसान नहीं होगा. बता दें कि बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के सभी 4 मैच भारत में ही खेलने है. इनमें से 3 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाएंगे, जबकि 1 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
बांग्लादेश के मैच क्यों नहीं होंगे शिफ्ट?
अगर बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट किया जाएगा, जो इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि सभी मुकाबलों के शेड्यूल के अनुसार, दूसरे देशों के खिलाड़ियों की फ्लाइट, होटल बुकिंग समेत अन्य सारी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं. टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसमें सिर्फ 1 महीने के समय बचा है. ऐसे में इतनी जल्दी बड़ा बदलाव करना संभव नहीं होगा.
इसको लेकर BCCI का भी रिएक्शन सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार BCCI के एक सूत्र ने कहा, ‘आप किसी की मर्जी और पसंद के हिसाब से मैच नहीं बदल सकते. यह लॉजिस्टिक्स के हिसाब से बहुत मुश्किल है. विरोधी टीमों के बारे में सोचिए. उनके एयर टिकट, होटल बुक हो चुके हैं.’ सूत्र ने आगे कहा, ‘सभी दिनों में तीन-तीन मैच हैं, जिसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में है. वहां ब्रॉडकास्ट क्रू भी है. इसलिए यह कहना आसान है, करना मुश्किल होगा.’
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल (ग्रुप स्टेज)
- बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज, 7 फरवरी (कोलकाता)
- बांग्लादेश vs इटली, 9 फरवरी (कोलकाता)
- बांग्लादेश vs इंग्लैंड, 14 फरवरी (कोलकाता)
- बांग्लादेश vs नेपाल, 17 फरवरी (मुंबई)
ICC का क्या है नियम?
ICC के नियमों की मानें, किसी देश के क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं के आधार पर स्थल परिवर्तन की मांग कर सकते हैं. ICC भी इसका अनुमति दे सकता है, लेकिन इसके लिए ICC अन्य सभी कारकों पर विचार करेगा, फिर कोई फैसला लेगा. हालांकि, BCCI ने इस कदम को एक ‘लॉजिस्टिक दुःस्वप्न’ (logistical nightmare) बताते हुए कहा है कि शेड्यूल में बदलाव नहीं किया जा सकता है.
BCCI को क्या होगा नुकसान?
अगर बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट किया जाता है, तो BCCI को कुछ हद तक दर्शक संख्या (viewership) का नुकसान हो सकता है. साथ ही इससे दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण क्रिकेट संबंध और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इसमें से 35 मैच भारत में खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका में 20 मैच होंगे. भारत में कुल 5 शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं. वहीं, श्रीलंका में तीन जगहों पर मैच खेले जाएंगे, जिनमें कोलंबो, पल्लेकेले और कैंडी शामिल हैं.
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, IPL 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि बाद में भारतीय लोगों ने BCCI और KKR की आलोचना करते हुए मुस्तफिजुर रहमान पर बैन लगाने की मांग की. इस पर BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दे दिया. KKR ने मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया. इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हलचल मच गई.
रहमान के IPL ने निकाले जाने के बाद BCB ने शनिवार रात को एक आपातकालीन बैठक की. इस दौरान खेल मंत्रालय ने बोर्ड को टी20 विश्व कप मैचों के स्थानांतरण की मांग करने का भी आदेश दिया. खेल मंत्रालय के प्रभारी सलाहकार ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह पूरे मामले को लिखित रूप में प्रस्तुत करे और आईसीसी को इसका स्पष्टीकरण दे.