Viral Video: हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की खूब आलोचना की जा रही है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम गंभीर को निशाना बनाकर नारेबाजी की जा रही है. इस वीडियो ‘गंभीर हाय हाय’ के नारे लगाए जा रहे हैं. यह वीडियो इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में हार के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के समय का है. इस दौरान मैदान पर गौतम गंभीर के साथ ही विराट कोहली और केएल राहुल भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, इस वीडियो को एडिट किया गया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में विजुअल रियल है जो इंदौर में मैच के बाद के हैं, लेकिन ऑडियो रियल नहीं है. इस वीडियो में फेक ऑडियो लगाकर वायरल किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी इंदौर के मैदान पर मौजूद हैं. इस दौरान कोई फैन स्टैंड्स से उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. वीडियो में फैंस स्टैंड्स से ‘गंभीर हाय हाय’ के नारे लगा रहे हैं. फैंस का यह व्यवहार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पसंद नहीं आया. उन्होंने साथी खिलाड़ियों से बात करते हुए फैंस की ओर इशारा किया.
Here is a man who won you two World Cups.
Criticism is understandable.
But booing after a loss shows how filthy a mob can become in the garb of a crowd.
This is real low from an Indore public#GautamGambhir pic.twitter.com/cwGuwFHtvp— Abhinav Rajput (@Abhinavrt) January 19, 2026
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
रिपोर्ट्स की मानें, वायरल वीडियो में जो नारे की आवाज सुनाई दे रही है, वह किसी दूसरी वीडियो से उठाई गई है. बता दें कि पिछले साल भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टेस्ट मैच के दौरान भी फैंस ने गौतम गंभीर के खिलाफ नारे लगाए थे. जो वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें पुरानी वीडियो का ऑडियो जोड़ा गया है. हालांकि यह भी नहीं कहा जा सकता कि इंदौर में फैंस ने कोट गंभीर को परेशान किया या नहीं. इसको लेकर ग्राउंड पर मौजूद मीडिया कर्मियों की ओर से कोई कंफर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है. इसके अलावा मैदान में खड़े खिलाड़ियों के रिएक्शन से भी पता चलता है कि उनके हाव-भाव वाले क्लिप को लूप में चलाया गया है.
🚨: Angry Fans chanted “Gautam Gambhir Hay Hay” in front of Gautam Gambhir after India’s embarrassing Test series loss at Guwahati stadium. pic.twitter.com/7gq4T1lq8j
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 26, 2025
दबाव में गौतम गंभीर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अभी थोड़े दबाव में चल रहे हैं. उनकी कोचिंग के अंडर में भारतीय टीम को पहली बार भारत में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पिछले साल साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. टेस्ट में खराब प्रदर्शन और व्हाइट बॉल क्रिकेट में अस्थिर परिणामों के कारण गौतम गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.