Ranchi ODI: गौतम गंभीर जब से भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, तब से मुश्किलों में घिरे हुए हैं. जुलाई 2024 में पद संभालने के बाद से, उन्होंने घर पर खेले गए 9 टेस्ट मैचों में से 5 हारे हैं. उनके कार्यकाल के दौरान, भारत को दो घरेलू टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इस खराब प्रदर्शन के कारण गंभीर पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद, फैंस, पुराने खिलाड़ी और एक्सपर्ट गंभीर की आलोचना कर रहे हैं. कुछ तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के हेड कोच के पद से हटाने की भी मांग कर रहे हैं.
फैन ने गौतम गंभीर को सुनाई खरी-खोटी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद, इंडियन टीम उसी टीम के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज़ खेलेगी. शुक्रवार को रांची में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान, कुछ भारतीय फैंस ने गौतम गंभीर को टारगेट किया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक फैन को गंभीर से कोचिंग छोड़ने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. फैन ने कहा, ‘घर पर 3-0, अफ्रीका के खिलाफ 1-0, कोचिंग छोड़ दो. हम घर पर साउथ अफ्रीका से नहीं जीत सकते. 2027 वर्ल्ड कप को भूल जाओ.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस गंभीर के परफॉर्मेंस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
ये रहा वीडियो
Crowd is cooking Gambhir.💀 pic.twitter.com/llcpCZLoAQ
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) November 28, 2025
टेस्ट में भारत की परफॉरमेंस ख़राब
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भारत 30 रन से हार गया था. इसके बाद, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट भारत 408 रन से हार गया. यह हार, जो गुवाहाटी में खेले गए पहले टेस्ट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार थी.
इस खराब परफॉर्मेंस के बीच, ODI सीरीज के लिए टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं. शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. श्रेयस अय्यर भी पिछले महीने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ODI के दौरान फील्डिंग करते समय घायल हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में, केएल राहुल को 3 ODI मैचों के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.
रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, तिलक वर्मा और ऋषभ पंत की ODI टीम में वापसी हुई है. ये खिलाड़ी शुभमन गिल, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की जगह लेंगे. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि नंबर 4 पर किसे बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तिलक वर्मा या ऋषभ पंत.