ADVERTISEMENT
होम / खेल / Bangladesh में Virat Kohli को देख फैंस हैरान! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Bangladesh में Virat Kohli को देख फैंस हैरान! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 6, 2024, 1:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Bangladesh में Virat Kohli को देख फैंस हैरान! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

virat kohli

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh:भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां वह टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी खेल रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ‘विराट कोहली’ बांग्लादेश की सड़कों पर नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

बांग्लादेशी सेना ने किया तख्तापलट

बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से उथल-पुथल मची हुई है और पिछले कई हफ्तों से देशभर में छात्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन ने हिंसक रूप भी ले लिया है और इसके चलते कई प्रदर्शनकारी छात्रों की मौत भी हो चुकी है। लगातार बढ़ते हंगामे के बीच सोमवार 5 अगस्त को बांग्लादेशी सेना ने सरकार का तख्तापलट कर दिया और प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ने पर मजबूर कर दिया। हसीना ने न सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि जल्दबाजी में देश भी छोड़ दिया। अब वहां की सेना ने देश को अपने कब्जे में ले लिया है और इस समय स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

‘विराट’ का वीडियो वायरल

पीएम हसीना के देश छोड़ते ही जो नजारे सामने आए वो हैरान करने वाले थे। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास की ओर मार्च किया और घर में घुसकर लूटपाट की। भीड़ सड़कों पर जश्न मनाती और नारे लगाती दिखी। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसमें एक ऐसा वीडियो भी था जिसने क्रिकेट प्रशंसकों खासकर भारतीय प्रशंसकों को चौंका दिया। बांग्लादेश की सड़क पर नारेबाजी कर रही भीड़ में विराट कोहली की शक्ल वाला एक शख्स सफेद टी-शर्ट, टोपी और काला चश्मा पहने नारे लगा रहा है और डांस कर रहा है। इसे शेयर करने वाले शख्स ने यह भी लिखा है कि बांग्लादेश में जीत के जश्न में विराट कोहली भी शामिल हुए।

क्या है वीडियो की सच्चाई?

क्या वाकई विराट बांग्लादेश पहुंचकर नारेबाजी करने लगे?  वीडियो में विराज जैसे दिखने वाला एक और शख्स है, जो शायद कोहली का फैन है और इसलिए उसकी दाढ़ी भी बिल्कुल भारतीय स्टार क्रिकेटर जैसी है, साथ ही नारे लगाने के लिए हवा में मुक्का मारने का अंदाज भी कोहली के मैच के दौरान विकेट गिरने पर जश्न मनाने के अंदाज जैसा ही है। बहरहाल, लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है।

 आज Bangladesh में अंतरिम सरकार का गठन, जानें तख्ता पलट से लेकर अब तक की 10 बड़ी अपडेट

Tags:

Bangladeshbangladesh coupBangladesh Violencevirat kohli

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT