Live
Search
Home > खेल > Fans Chanting at Gautam Gambhir: फैंस ने कोच गंभीर पर साधा निशाना! भारत की हार के बाद स्टेडियम में लगाने लगे ‘हाय-हाय’ के नारे, Video

Fans Chanting at Gautam Gambhir: फैंस ने कोच गंभीर पर साधा निशाना! भारत की हार के बाद स्टेडियम में लगाने लगे ‘हाय-हाय’ के नारे, Video

IND vs SA 2nd Test: बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रन के बड़े अंतर से हराया, जिसके बाद गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मौजूद फैंस ने ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाने शुरू कर दिए, जो कि हेड कोच गौतम गंभीर पर थे.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 26, 2025 21:08:27 IST

Barsapara Stadium: गौतम गंभीर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 0-2 से शानदार तरीके से हार गई. साउथ अफ्रीका की 0-2 की जीत न सिर्फ ऐतिहासिक थी, बल्कि यह बहुत बेरहम भी थी. मेहमान टीम ने दूसरे टेस्ट में 408 रन से हराकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया, जो इस फॉर्मेट में भारत की सबसे बड़ी हार थी.

हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग में, भारत अब न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 5 टेस्ट हार चुका है. हार के बाद बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में फैंस ‘गौतम गंभीर हाय हाय’ के नारे लगाने लगे. जब नारे लग रहे थे, तब मैदान पर गंभीर का वीडियो बनाया गया.

यहां देखें वीडियो



भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का सार

गुवाहाटी का यह निर्णायक मैच साउथ अफ्रीका के दबदबे का उदाहरण बन गया. जो एक सावधानी भरी पारी के तौर पर शुरू हुई थी, वह सेनुरन मुथुसामी के मज़बूत 109 और मार्को जेनसेन के ज़बरदस्त 93 रन की बदौलत ज़बरदस्त हो गई, जिससे स्कोर 489 रन तक पहुंच गया. फिर जेनसेन ने आसानी से भारत की बैटिंग को तहस-नहस करते हुए 6-48 के ज़बरदस्त विकेट चटकाए, जिससे घरेलू टीम 201 रन पर ढेर हो गई.

अपनी पकड़ ढीली न करते हुए, साउथ अफ्रीका ने बढ़त बनाए रखी. ट्रिस्टन स्टब्स के पक्के 94 रन की मदद से उन्होंने 260/5 का स्कोर बनाया, जिससे एक नामुमकिन टारगेट तय हुआ. कोलकाता के साइमन हार्मर, जो पहले से ही हीरो थे, ने 6/37 के साथ आखिरी झटका दिया, और आखिरी दिन भारत की मुश्किलों को खत्म कर दिया.

भारत की लड़ाई बहुत कम रही. साई सुदर्शन ने उम्मीद जगाई, और रवींद्र जडेजा की 54 रन की दमदार पारी ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन इसके बाद जो गिरावट आई, उससे पता चलता है कि टीम अपनी पहचान और दिशा के लिए जूझ रही है.

बाउंड्री के पार, इसका असर और बढ़ रहा है. आलोचक, पुराने क्रिकेटर और फैंस, सभी सिलेक्शन, स्ट्रेटेजी और लीडरशिप पर सवाल उठा रहे हैं. कोच गौतम गंभीर अब खुद को जांच के दायरे में पा रहे हैं, और BCCI अधिकारियों से उम्मीद है कि वे उनसे और टीम मैनेजमेंट दोनों से साफ जवाब मांगेंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?