ADVERTISEMENT
होम / खेल / FIFA Women's World Cup: पेनाल्टी शूटआउट में स्वीडन से हारी चार बार की चैंपियन अमेरिका, विश्व कप से हुई बाहर

FIFA Women's World Cup: पेनाल्टी शूटआउट में स्वीडन से हारी चार बार की चैंपियन अमेरिका, विश्व कप से हुई बाहर

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 7, 2023, 9:25 pm IST
ADVERTISEMENT
FIFA Women's World Cup: पेनाल्टी शूटआउट में स्वीडन से हारी चार बार की चैंपियन अमेरिका, विश्व कप से हुई बाहर

India News (इंडिया न्यूज़), FIFA Women’s World Cup: रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद चार बार की विजेता अमेरिका महिला विश्व कप से बाहर हो गई। अमेरिका को पेनाल्टी शूटआउट में स्वीडन 5-4 से हार झेलनी पड़ी।मौजूदा विजेता अमेरिका लगातार खिताबी हैट्रिक लगाने की कोशिश में था, लेकिन स्वीडन ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। दोनों टीमों के बीच निर्धारित और फिर अतिरिक्त समय (30 मिनट) तक मुकाबला गोलरहित (0-0) रहा था जिसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जहां स्वीडन ने बाजी मार ली। स्वीडन क्वार्टर फाइनल में 2011 विश्व कप विजेता जापान से भिड़ेगा।अमेरिका का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। टीम पहली बार टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही है। इस विश्वकप में यह पहला मुकाबला है जो अतिरिक्त समय तक गया है।

 

पेनाल्टी शूटआउट में गोल से चुकीअमेरिका की ओहारा 

पेनाल्टी शूटआउट में छह प्रयास के बाद दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थी। इसके बाद अमेरिका की ओहारा गोल नहीं कर पाईं, जबकि लिना हटिग ने गोल कर स्वीडन को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। अमेरिका की गोलकीपर एलिसा नैहर ने कहा कि उन्होंने हर्टिग के गोल को बचा लिया था, लेकिन रेफरी ने वार की मदद से इसे गोल पोस्ट में लाइन के अंदर करार दिया जिसके बाद स्वीडन के खिलाड़ी और समर्थक जश्न मनाने लगे।

अतिरिक्त समय में अमेरिका का रहा दबदबा 

मैच के नियमित और अतिरिक्त समय में अमेरिका का दबदबा रहा था, लेकिन स्वीडन की गोलकीपर और रक्षापंक्ति ने उसके प्रयासों को विफल कर दिया। स्वीडन की गोलकीपर जेसीरा मुसोविच ने 11 बार गोल नहीं होने दिए। स्वीडन की खिलाड़ी भी गोल करने के लिए संघर्ष कर रहीं थी, लेकिन 85वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी सोफिया ने गेंद पर किक लगाई जो सीधा अमेरिकी गोलकीपर अलीसा के हाथों में चली गई। स्टार खिलाड़ी मेगन रेपिनो अतिरिक्त समय में एलेक्स मोर्गन की जगह मैदान पर उतरीं, लेकिन अमेरिका के लिए गोल नहीं कर पाईं।

क्वार्टर फाइनल में पहुंची नीदरलैंड की टीम

नीदरलैंड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर महिला फुटबाल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना स्पेन से होगा। जिल रूर्ड (नौवां मिनट) और लिनेथ बीरेनस्टीन (68वां मिनट) ने गोल करके 2019 के उप-विजेता को अंतिम आठ में जगह दिलाई। टूर्नामेंट में उलटफेर भरी जीत दर्ज करके नॉकआउट चरण में पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को आसानी से जीत दर्ज नहीं करने दी। नीदरलैंड की गोलकीपर डाफ्ने वाॅन डोमसेलर ने थेंबी कगाटलाना के कई गोल के प्रयासों को नाकाम किया जिससे टीम को जीत दर्ज करने में आसानी हुई।

यह भी पढ़ें-आर्सेनल ने जीता एफए कम्यूनिटी शील्ड का खिताब, मैनचेस्टर सिटी को पेनल्टी शूटआउट में हराया

 

Tags:

FIFA Womens World Cupfifa womens world cup 2023football news in hindiNetherlandsquarterfinalsSports news in hindiswedenUSA

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT