संबंधित खबरें
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ कर डाली सरे-आम बेईमानी, सही है बटलर का आरोप? छिड़ गई तगड़ी बहस
'मास्टर-ब्लास्टर' को BCCI का सबसे बड़े तोहफा, 'क्रिकेट के भगवान' के यह रिकॉर्ड देख नए खिलाड़ियों को आ जाएगी शर्म
Champions Trophy के लिए लीक हुई Pakistan की 15 सदस्यीय टीम, खूंखार खिलाड़ी की वापसी, ताजा हुए भारत को 2017 में मिले जख्म
Virat Kohli की वजह से स्टेडियम छोड़कर जाने लगे फैंस, धरे रह गए दुनिया भर के रिकॉर्ड्स, Video में देखें जनता का गुस्सा
India's Davis Cup 2025: भारत के आत्मविश्वास से भरपूर डेविस कप 2025 अभियान, तोगो के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबला
भारत में पहली बार बीडब्ल्यूएफ लेवल 1 कोर्स की मेज़बानी करेगा गुवाहाटी
20 नवंबर से उस खेल का आगाज होने जा रहा है जिसका लगभग हर देश बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 की. बता दें इस बार 32 देश वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और कुल 64 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर 2022 को अल बायत स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ये मैच विवादों में घिर गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजबान देश कतर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लग रहा है
फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने में महज एक दिन बाकी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर ने ये मैच जीतने के लिए विरोधी टीम इक्वाडोर के खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश की है. ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा ने कतर की टीम पर ये आरोप लगाए हैं.
ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा के मुताबिक, कतर ने टूर्नामेंट का पहला मैच को जीतने के लिए इक्वाडोर के 8 खिलाड़ियों को 7.4 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी है. अमजद ताहा ने ये भी खुलासा किया है कि कतर ये मैच 1-0 से जीतेगा और ये गोल मैच के दूसरे हाफ में आएगा. हालांकि फीफा ने वर्ल्ड कप में मैच फिक्सिंग रोकने के लिए एफबीआई की मदद ली है. स्पोर्टरडार का कहना है कि इस साल करीब 600 ऐसे मैच रहे, जिसमें फिक्सिंग की संभावना नजर आ रही है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत कतर के अल खोर शहर के अल बायत स्टेडियम में होगी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के 64 मैच कतर के 8 फुटबॉल स्टेडियम- अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जानौब स्टेडियम में होंगे. 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला लुसैल में खेला जाएगा.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.