Saba Karim Love Story: विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों की लव स्टोरी अक्सर चर्चा में रहती है. कई खिलाड़ियों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और रोमांचक होती है. ऐसे ही एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनका करियर और प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. हम बात कर रहे हैं, भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) की, जिन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में अपना क्रिकेट डेब्यू कर लिया था. सबा करीम का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. उन्होंने युवा उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, जिसके बाद सिर्फ 21 साल की उम्र में शादी भी कर ली.
सबा करीम ने अपने से दूसरे धर्म की लड़की से शादी की थी, जिसके साथ वह सालों से खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं. उस दौर में दूसरे धर्म में शादी करना काफी मुश्किल चुनौती होती थी, क्योंकि समाज के अलावा खुद के परिवार को मनाना पड़ता था.
सबा करीम की लव स्टोरी
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने हिंदू लड़की रश्मि रॉय से शादी की है. उन दोनों की पहली मुलाकात 1987 में दिल्ली में हुई थी. पहले वे दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन उनकी सामने धर्म की दीवार खड़ी थी. इसके अलावा उनके में अंतर था. रश्मि सबा करीम से 2 साल बड़ी थी. हालांकि उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का ठान लिया था. कई चुनौतियों का सामना करते हुए आखिरकार उन दोनों ने अपने परिवारों को राजी कर लिया. इसके बाद सबा करीम और रश्मि रॉय ने साल 1989 में शादी कर ली. सबा और रश्मि का एक बेटा भी है, जिसका नाम फिदेल सबा करीम है।
सबा करीम का इंटरनेशनल करियर
सबा करीम ने सिर्फ 15 साल की उम्र में क्रिकेट डेब्यू किया था. 1982 में करीम ने बिहार के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था, जिसके बाद उन्होंने बंगाल के लिए भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेला. सबा करीम ने शादी के कुछ ही सालों बाद अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. सबा करीम मे साल 1997 में साउथ अफ्रीका के अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. अपने वनडे डेब्यू मैच में सबा करीम ने 55 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा. उन्होंने अपने करियर में कुल 34 वनडे मैच खेले, जिनमें 27 पारियों में 15.73 की औसत से 362 रन बनाए. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2000 के एशिया कप के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी आंखों मं चोट लग गई थी. यह उनके करियर के छोटा होने का बड़ा कारण रहा. साल 2001 में सबा करीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया.