ADVERTISEMENT
होम / खेल / पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का हुआ एक्सीडेंट, क्रिकेटर की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का हुआ एक्सीडेंट, क्रिकेटर की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : July 5, 2023, 6:20 pm IST
ADVERTISEMENT
पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का हुआ एक्सीडेंट,  क्रिकेटर की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

India News (इंडिया न्यूज़): क्रिकेट जगत से एक बार फिर कार एक्सीडेंट की खबर आ रही है। मंगलवार (5 जुलाई)  रात को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार का एक्सीडेंट हो गया। प्रवीण अपने बेटे के साथ मेरठ जा रहे थे। तभी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रवीण की कार बुरी तरह डैमेज हुई है। प्रवीण को कोहनी में चोट आई, वहीं उनके बेटे को भी हल्की चोटें आईं। 36 साल के प्रवीण मंगलवार देर रात को अपने बेटे के साथ लैंड रोवर कार में सवार थे। वह पांडव नगर से मेरठ जा रहे थे, तभी हाईवे पर एक ट्रक तेज रफ्तार से आई और उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को ज्यादा चोटें नहीं आईं, हॉस्पिटल में उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भगवान की दया से हम बच गए- प्रवीण

एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटर ने बताया कि ‘एक्सीडेंट खतरनाक हो सकता था, लेकिन भगवान की दया से हम बच गए। मैं अपने बेटे को छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी रात 9:30 बजे के करीब एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। अच्छा हुआ कार बड़ी थी तो हम बच गए, हमें ज्यादा चोटें भी आ सकती थीं। पहले मुझे लगा कि सिर्फ बम्पर टूटा है, लेकिन मेरी कार बुरी तरह से टूट गई है।’

2018 में में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास 

प्रवीण उत्तर प्रदेश से ही घरेलू क्रिकेट खेलते थे। प्रवीण ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने टीम इंडिया 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 27, वनडे में 77 और टी-20 में 8 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें-इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा,  IPL के इन खिलाड़ीयों को मिली जगह

 

Tags:

meerut newsUttar Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT