Suryakumar Yadav T20 Captain: सूर्यकुमार यादव को जुलाई 2024 में टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. वहीं, शुभमन गिल को मई में भारत का टेस्ट कप्तान और अक्टूबर में वनडे कप्तान नियुक्त किया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल की शुरुआत में ही शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी थी, जबकि टी20 में गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया.
साल 2024 में जब टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीतकर चैंपियन बनी, तो रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह को नया कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई का प्लान अलग ही थी. BCCI ने सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तानी के लिए चुना. हालांकि इससे कोई अचंभित नहीं हुआ, क्योंकि सूर्या ने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सवाल खड़े किए हैं.
‘सूर्या से छीनी जाए कप्तानी’
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद 22 में से सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं. टी20 कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा शानदार है. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी छीनने का सुझाव दिया है. गांगुली का कहना है कि शुभमन गिल को ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाया जाना चाहिए. यह सुझाव इंग्लैंड में गिल की कप्तानी और टेस्ट क्रिकेट में मिली सफलता के बाद आया है.
सौरव गांगुली ने एक पॉडकास्ट पर कहा, ‘उस दिन मैं ईडन गार्डन्स में बैठा था, और कोई मेरे पास आया और पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल कप्तान होना चाहिए?’ मैंने जवाब दिया, ‘उसे सब कुछ का कप्तान होना चाहिए, क्योंकि वह इतना अच्छा है. गांगुली ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे पूछा तीन महीने पहले वह (गिल) इंग्लैंड में था और सोने की तरह दिख रहा था. बल्लेबाजी, कप्तानी, एक युवा टीम को लड़ाया और वो भी बिना कोहली और रोहित शर्मा के.’
‘टी20 में गिल संभाल सकते हैं जिम्मेदारी’
सौरव गांगुली ने पॉडकास्ट में आगे कहा, तीन महीने बाद आप सवाल पूछ रहे हैं. यही लोगों की सोच है. ऐसा अक्सर उनके साथ होता है, जो लगातार फैसले लेते हैं…’ गांगुली ने कहा कि आपको धैर्य रखना चाहिए. किसी को बेहतर बनने का समय देना चाहिए.
हालांकि टी20 इंटरनेशनल में गिल का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है. खासकर संजू सैमसन व यशस्वी जायसवाल की तुलना में, फिर भी उन्हें पहले पसंद के ओपनर के रूप में चुना गया है. इससे पता चलता है कि जब बीसीसीआई सूर्यकुमार से आगे बढ़ने का फैसला करेगी, तो शुभमन गिल टी20 में भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.