इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ganguly New President of ICC Committee :
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक नई जिम्मेदारी मिली है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अब वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा पद संभालेंगे। सौरव गांगुली को आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। उनसे पहले इस पद को पिछले 9 साल से अनिल कुंबले संभाल रहे थे। आईसीसी क्रिकेट कमेटी क्रिकेट के नियमों और शर्तों को लागूू करने का काम करती है।

2012 में कुंबले को मिली थी जिम्मेवारी Ganguly New President of ICC Committee

भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को 2012 में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड की जगह आईसीसी क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था। 2016 में दोबारा अनिल कुंबले को चेयरमैन बनाया गया। 2019 में कुंबले का टर्म 3 साल के लिए फिर बढ़ा दिया गया। अब आईसीसी ने गांगुली को चेयरमैन बनाकर प्रमोट किया है। इससे पहले गांगुली आईसीसी के आब्जर्वर के तौर पर काम कर रहे थे।

3 आईसीसी इवेंट्स से बीसीसीआई को होगी अच्छी कमाई Ganguly Become New Chief of ICC Committee

आईसीसी के 3 बड़े टूर्नामेंट भारत में होने हैं। 2026 में भारत श्रीलंका मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप को होस्ट करेंगे। वहीं 2029 में बांग्लादेश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी को भारत होस्ट करेगा। 2031 वन डे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत करेगा। कुछ रिपोर्ट्स के अुनसार इन 3 इवेंट्स से बीसीसीआई को 1500 करोड़ रुपए की बचत होगी।

Read More : India vs New Zealand T20 Toss टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

Connect With Us : Twitter Facebook