India News (इंडिया न्यूज़),Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight: सोमवार को हुए IPL में लखनऊ के खिलाफ आरसीबी ने जीत दर्ज की। जिसके बाद विराट और गंभीर के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली। जिसके बाद से यह मामला काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। यह मामला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित न होकर अब इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन-चीफ रजत शर्मा द्वारा चलाये गये एक कवरेज के बाद गौतम गंभीर को इनकी बात नापसंद आने पर रजत शर्मा के उपर तीखा प्रहार कर डाला।
यह बहस क्रिकेट ग्राउंड से आकर अब सोशल मीडिया से न्यूज़ चैनल तक पहुंच चुकी है। जिसमें रजत शर्मा अपने 45 सेकंड के वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ” चुनाव लड़कर एमपी बनकर गौतम गंभीर का अहंकार और भी बढ़ गया।”
बता दें कि रजत शर्मा अपने न्यूज़ को पढ़ते हुए कहा था कि, विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है। यह ग्राउंड में साफ-साफ एक बार फिर नजर आया। विराट ऐसे प्लेयर हैं जो हमेशा अग्रेसिव रहते हैं। इसलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर का जवाब दिया। लेकिन कुल मिलाकर गौतम गंभीर जो किया वो स्पोर्ट में स्पिरिट के खिलाफ है। न एक फॉर्मर प्लेयर को शोभा देता है और न ही एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को। ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है।
इस न्यूज़ को लेकर गौतम गंभीर काशी नाराज दिखाई दिए जिसके बाद वह ट्वीट कर अपनी नाराजगी दिखाई। इस ट्वीट में गौतम गंभीर ने लिखा कि दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता का नाम लेकर पीआर को बेचने के लिए उत्सुक है। यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।
ये भी पढ़े- Naveen Ul Haq ने पोस्ट के जरिए दी Virat Kohli को जवाब, कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: म सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…