Kapil Dev On Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. भारतीय टीम में लगातार बदलाव को लेकर गंभीर की खूब आलोचनाएं भी की जाती हैं. इसी बीच भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. कपिल देव का कहना है कि आज के समय में हेड कोच की भूमिका खिलाड़ियों को सही तरीके से मैनेज करने की है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के मैनेजर हो सकते हैं, लेकिन असल में कोच नहीं हो सकते.
दरअसल, बीते दिनों में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार बताया गया. सोशल मीडिया पर जमकर गौतम गंभीर की आलोचना की गई. गौतम की कोचिंग को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठाए गए.
कपिल देव ने क्या कहा?
कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के आईसीसी शताब्दी सत्र के दौरान कपिल देव ने इसको लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज के खेल में कोच शब्द को गलत समझा जा रहा है. कोच शब्द को बहुत हल्के में कहा जाता है. कपिल देव ने आगे कहा कि गौतम गंभीर असल में कोच नहीं हो सकते हैं. वे टीम के मैनेजर (प्रबंधक) हो सकते हैं. उन्होंने कहा, जब मैं कोच के बारे में बात करता हूं, तो मैं उन लोगों के बारे में सोचता हूं, जिन्होंने स्कूल या कॉलेज में प्रशिक्षण दिया. वो मेरे कोच हैं.’
‘वे लेग स्पिनर या कीपर को क्या सिखाएंगे’
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने सवाल किया कि एक हेड कोच हर विभाग का तकनीकी विशेषज्ञ कैसे हो सकता है. कपिल देव ने गौतम गंभीर पर भी बड़े सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘आप कोच कैसे हो सकते हैं. गौतम गंभीर लेग स्पिनर या विकेटकीपर को कोच कैसे कर सकते हैं?’ कपिल देव ने कहा कि असल जरूरत मैनेज करने की है. उन्होंने आगे कहा, ‘एक मैनेजर के तौर पर आप खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हैं कि आप यह कर सकते हैं, क्योंकि जब आप मैनेजर बनते हैं तो युवा लड़के आप पर भरोसा करते हैं.’
सुनील गावस्कर पर भी दिया बड़ा बयान
कपिल देव ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो लोग अच्छा नहीं खेल रहे हैं, उन्हें सांत्वना देनी चाहिए. अगर किसी ने शतक बनाया है, तो मैं उसके साथ ड्रिंक और डिनर नहीं करना चाहूंगा. वहां बहुत सारे लोग हैं… एक कप्तान के तौर पर मैं उन लोगों के साथ ड्रिंक करना या डिनर करना पसंद करूंगा, जो परफॉर्म नहीं कर रहे हैं. इसी दौरान कपिल देव ने एक दिलचस्प बात कही. उन्होंने कहा कि अगर सुनील गावस्कर इस दौर में खेलते, तो वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज होते.