Live
Search
Home > क्रिकेट > गौतम गंभीर को हटाएगा मैनेजमेंट? बीसीसीआई ने दिया बयान, बोले- हर कोई एक्सपर्ट…

गौतम गंभीर को हटाएगा मैनेजमेंट? बीसीसीआई ने दिया बयान, बोले- हर कोई एक्सपर्ट…

गौतम गंभीर को टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से हटाए जाने की अफवाहों पर BCCI ने बड़ा बयान दिया है। सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया कि गंभीर को पूरा समर्थन मिला है और उनका भविष्य टीम के प्रदर्शन से तय होगा.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 29, 2026 15:59:19 IST

Mobile Ads 1x1
Gautam Gambhir Sacking Rumours: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को हटाए जाने की खबरों ने हाल के दिनों में क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट्स तक हर जगह उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन अब इन तमाम अफवाहों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  का बयान सामने आया है.
 
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि गंभीर को पद से हटाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट को लेकर हर किसी की अपनी राय होती है, लेकिन बोर्ड फैसले सिर्फ प्रदर्शन और आधिकारिक समीक्षा के आधार पर लेता है, न कि चर्चाओं या अफवाहों से. सैकिया ने कहा, “भारत 140 करोड़ लोगों का देश है और यहां हर कोई क्रिकेट एक्सपर्ट है.” उनका कहना था कि आलोचना और सुझाव अपनी जगह हैं, लेकिन कोचिंग या टीम मैनेजमेंट से जुड़े निर्णय चयन समिति और बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ही लिए जाते हैं.

बडे़ टूर्नामेंट पर केंद्रित है ध्यान

दरअसल, भारत के हालिया सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने के बाद गंभीर की रणनीतियों पर सवाल उठने लगे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने और कुछ अन्य मुकाबलों में कमजोर प्रदर्शन से आलोचकों को मौका मिला. पूर्व क्रिकेटरों ने भी खुले तौर पर राय रखी, जिससे अटकलों को और हवा मिली. हालांकि BCCI ने साफ कर दिया है कि गंभीर को पूरा समर्थन दिया जा रहा है और उनका कार्यकाल जारी रहेगा. बोर्ड फिलहाल टीम की तैयारियों और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

गंभीर का फैसला वर्ल्ड कप के बाद होगा

 
कुल मिलाकर यह मैसेज है कि  गौतम गंभीर की कुर्सी सुरक्षित है, और उनका भविष्य अफवाहों से नहीं, बल्कि मैदान पर टीम के प्रदर्शन से तय होगा. भारत को 7फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेना है. जहां सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. भारत के ग्रुप मुकाबले काफी आसान टीमों से है. 

MORE NEWS