Gautam Gambhir Statement
Gautam Gambhir India Team Coach Resignation: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बयां सामने आया है, जिसमें उन्होंने और मौके देने की गुहार नहीं लगाई, क्योंकि उनकी अगुवाई में भारत का टेस्ट ग्राफ अब तक के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया था, जब साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज़ स्वीप की, जो देश में 25 साल में उनकी पहली सीरीज़ थी. ज़ाहिर है, गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा, जिसमें सबसे लंबे फॉर्मेट में इंडियन टीम के कोच के तौर पर उनके भविष्य के बारे में भी एक सवाल था.
जब उनसे उनके भविष्य के बारे में पूछा गया, तो गंभीर ने कहा कि यह बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) को तय करना है कि वह हेड बने रहने के लायक हैं या नहीं.
गुवाहाटी में भारत की 408 रन से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि यह BCCI को तय करना है। मैंने यह पहले भी कहा है, भारतीय क्रिकेट ज़रूरी है, मैं ज़रूरी नहीं हूं। मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड में नतीजे हासिल किए, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता। यह एक ऐसी टीम है जो सीख रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में, गंभीर ने कहा कि 0-2 से सीरीज़ हार के लिए इंडियन टीम के हर एक इंसान को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, लेकिन इसकी ज़िम्मेदारी उनसे शुरू होती है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कसूर सबका है, सबसे पहले मुझसे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें बेहतर खेलने की ज़रूरत है. 95/1 से 122/7 तक का स्कोर मंज़ूर नहीं है. आप किसी एक इंसान या किसी खास शॉट पर इल्ज़ाम नहीं लगा सकते. इल्ज़ाम सबका है. मैंने कभी किसी एक पर इल्ज़ाम नहीं लगाया और आगे भी ऐसा नहीं करूंगा.’
गंभीर की लीडरशिप में, इंडिया 18 में से 10 टेस्ट हार चुका है. पिछले साल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वाइटवॉश के बाद, अगले होम असाइनमेंट से पहले टीम में पूरी तरह से बदलाव किए गए. टीम में नए चेहरों के बावजूद, साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ नतीजा कीवी टीम जैसा ही था.
हाल ही में, टीम में बार-बार बदलाव और ट्रेडिशनल फ़ॉर्मेट में स्पेशलिस्ट के बजाय ऑल-राउंडर पर ज़्यादा ध्यान देने की उनकी आदत के लिए गंभीर की आलोचना हुई है. लेकिन, जब उनसे पूछा गया कि टेस्ट क्रिकेट में किस तरह के खिलाड़ी अच्छा करते हैं, तो गंभीर ने कहा कि टीम को ‘टफ कैरेक्टर’ की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, ‘आपको टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सबसे तेज़-तर्रार और टैलेंटेड क्रिकेटरों की ज़रूरत नहीं है. हमें कम स्किल वाले टफ कैरेक्टर चाहिए. वे अच्छे टेस्ट क्रिकेटर बनते हैं.’
जब पूछा गया कि इस मुश्किल से बाहर निकलने के लिए भारतीय टीम को क्या करने की ज़रूरत है, तो हेड कोच ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर आप सच में टेस्ट क्रिकेट को लेकर सीरियस हैं, तो टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना शुरू करें. अगर आप भारत में टेस्ट क्रिकेट को लेकर सीरियस हैं, तो मिलकर कोशिश करने की ज़रूरत है. आप सिर्फ़ खिलाड़ियों या किसी खास इंसान को दोष नहीं दे सकते.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…