Gautam Gambhir vs Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा से भावनाओं से भरे रहे हैं, लेकिन 15 नवंबर 2007 को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जो हुआ, उसने इस लड़ाई को और भी तीखा बना दिया. यह मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का तीसरा वनडे था जो कानपुर में खेला जा रहा था. उसी दौरान गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच तीखी बहस हुई थी और उनपर बैन भी लगाया गया था.
भारतीय पारी के दौरान जब गौतम गंभीर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी गेंदबाज़ी पर आए. एक रन लेने के दौरान दोनों खिलाड़ियों की टक्कर हो गई. इसके बाद अफरीदी ने गंभीर को कुछ कहा, जिस पर गंभीर भड़क उठे. देखते ही देखते दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए और मैदान पर तीखी बहस शुरू हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि अंपायर स्टीव बकनर और असद रऊफ को बीच में आकर दोनों को अलग करना पड़ा.
मैच से ज्यादा भिड़ंत के चर्चे
कुछ देर के लिए मैच का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया. यह घटना लाइव टेलीकास्ट में कैद हुई और कुछ ही मिनटों में दुनिया भर में सुर्खियां बनने लगी. मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 255 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया था, हालांकि मैच के नतीजे से ज्यादा चर्चा सिर्फ गंभीर-अफरीदी की भिड़ंत की रही थी.
दोनों पर लगा था बैन
इस घटना के बाद आईसीसी ने सख़्त कार्रवाई की. गौतम गंभीर पर एक वनडे मैच का प्रतिबंध लगाया गया, जबकि शाहिद अफरीदी को दो वनडे मैचों के लिए बैन झेलना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया. कानपुर वनडे की यह झड़प आज भी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की सबसे चर्चित और विवादित घटनाओं में गिनी जाती है, जिसने साबित किया कि इस राइवलरी में क्रिकेट के साथ-साथ जुनून और टकराव भी बराबरी से खेला जाता है.