स्पोर्ट्स डेस्क इंडिया न्यूज (Gautam Gambhir on Playing 11): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर आमने सामने होंगे। खास बात ये है कि 4 मैचों की इस सीरीज में मेजबानों ने 2-0 की बढ़त बना रखी है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है।
बता दें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले गौतंम गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर कहा है कि भारत को इसमें बदलाव नहीं करना चाहिए। गंभीर का मानना है कि अगर टीम अच्छा कर रही है और आसानी से मैच जीत रही है तो फिर विजयी संयोजन (Winning Combination) से छेड़छाड़ करने और किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाने का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि उनका इशारा केएल राहुल की तरफ था। गौरतलब है राहुल का बल्ला सीरीज में खामोश रहा है और उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने की लगातार मांग उठ रही है।
बता दें गौतम गंभीर ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है, वो 0-2 से पीछे नहीं है। इसलिए किसी भी खिलाड़ी को बाहर मत कीजिए और टीम के प्रदर्शन की सराहना कीजिए. मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट लोकेश राहुल (KL Rahul) का सपोर्ट करके सही कर रहा है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं।’
गौरतलब है इन सब के बीच क्रिकेट फैंस केएल राहुल को टीम से बाहर करने की जोरदार मांग कर रहे हैं। जाानकरी के लिए बता दें इससे पहले पूर्व कोच वेंकटेश प्रसाद ने खुलेआम पक्षपात के आरोप लगाए थे। बहुत से फैंस का मानना है कि उनकी जगह शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 में मौका दिया जाए। वहीं, कुछ ये मानते हैं कि राहुल को खुद को साबित करने का एक मौका और मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…