स्पोर्ट्स डेस्क इंडिया न्यूज (Gautam Gambhir on Playing 11): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर आमने सामने होंगे। खास बात ये है कि 4 मैचों की इस सीरीज में मेजबानों ने 2-0 की बढ़त बना रखी है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है।

  • “किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाने का कोई मतलब नहीं” गंभीर
  • फैंस गिल को प्लेइंग-11 में मौका देने की कर रहे हैं मांग
  • “मैनेजमेंट KL Rahul का सपोर्ट करके सही कर रहा है” गंभीर

प्लेइंग-11 को लेकर गंभीर ने कही ये बात

बता दें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले गौतंम गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर कहा है कि भारत को इसमें बदलाव नहीं करना चाहिए। गंभीर का मानना है कि अगर टीम अच्छा कर रही है और आसानी से मैच जीत रही है तो फिर विजयी संयोजन (Winning Combination) से छेड़छाड़ करने और किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाने का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि उनका इशारा केएल राहुल की तरफ था। गौरतलब है राहुल का बल्ला सीरीज में खामोश रहा है और उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने की लगातार मांग उठ रही है।

टीम सीरीज में 2-0 से आगे है, 0-2 से पीछे नहीं

बता दें गौतम गंभीर ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है, वो 0-2 से पीछे नहीं है। इसलिए किसी भी खिलाड़ी को बाहर मत कीजिए और टीम के प्रदर्शन की सराहना कीजिए. मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट लोकेश राहुल (KL Rahul) का सपोर्ट करके सही कर रहा है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं।’

वेंकटेश प्रसाद ने लगाए खुलेआम पक्षपात के आरोप

गौरतलब है इन सब के बीच क्रिकेट फैंस केएल राहुल को टीम से बाहर करने की जोरदार मांग कर रहे हैं। जाानकरी के लिए बता दें इससे पहले पूर्व कोच वेंकटेश प्रसाद ने खुलेआम पक्षपात के आरोप लगाए थे। बहुत से फैंस का मानना है कि उनकी जगह शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 में मौका दिया जाए। वहीं, कुछ ये मानते हैं कि राहुल को खुद को साबित करने का एक मौका और मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें – Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान