होम / Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

Sailesh Chandra • LAST UPDATED : February 24, 2023, 1:43 pm IST

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे। तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है। सीरीज के पहले दो मुकाबले आसानी से जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

Cricinfo की खबर के अनुसार, पैट कमिंस मां की तबीयत खराब होने की वजह से तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। कमिंस ने कहा, ‘मैंने अभी भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, क्योंकि मां की तबीयत सही नहीं है। ऐसे में मैंने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथी खिलाड़ियों से मिले समर्थन की सराहना करता हूं।’

ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

कंगारू टीम के सामने अब बड़ा सवाल यह था कि पैट कमिंस की अनुपस्थिति में टीम की कमान कौन संभालेगा। तो बता दें कि ये जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभालते हुए नजर आएंगे। स्मिथ पहले भी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन बॉल टेंपरिंग विवाद में उनसे टीम की कप्तानी छिन गई थी। मौजूदा समय में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान हैं।

संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चोट से परेशान हैं। डेविड वॉर्नर चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन इंजरी की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। अब पैट कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। कमिंस कप्तान होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी आक्रामण की धुरी हैं। अब उनके स्वदेश लौट जाने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में फंस गई है।

Also Read

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT