संबंधित खबरें
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
टी 20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का घोषणा हो चुका है। ऐसे में लोग टीम को लेकर अपनी – अपनी प्रतीक्रीया दे रहे हैं। बता दें एशिया कप में कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद लोग उनको t20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने को लेकर बाते कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कोहली ओपनींग करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में अब गौतम गंभीर ने अब इस सवाल पर अपनी प्रतीक्रिया दी है।
बता दें विराट लंबे समय से फार्म में नहीं थे। विराट ने हाल ही में एशिया कप में अपना 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी, खास बात ये है जिस मैच में विराट ने लंबे समय के बात शतक जड़ा उस मैच में विराट ओपनिंग करने ही आए थे। इसके बाद विराट के ओपनिंग करने की चर्चा और भी ज़ोर पकड़ा, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने इसे साफतौर पर नकार दिया है।
बता दें गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि विराट कोहली की बैटिंग को लेकर ये बकवास बातें नहीं करनी चाहिए, जब आपके पास केएल राहुल और जब आपके पास केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम में हैं, तो आप विराट कोहली से कैसे ओपनिंग करवा सकते हैं।स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैंने पहले भी ये कहा है कि इस मसले पर कोई बहस होनी ही नहीं चाहिए। आपको हमेशा नंबर-3 पर फ्लेक्सिबल होना चाहिए। क्योंकि अगर आपके ओपनर 10 ओवर तक बैटिंग करते हैं, तो तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को भेजना चाहिए ताकि आते ही रनों की रफ्तार शुरू हो जाए। अगर जल्दी विकेट गिरता है, तो विराट कोहली को नंबर-3 पर आना चाहिए’
#ViratKohli to open in #INDvAUS – ✔️or❌?
Find out what @GautamGambhir & @HaydosTweets think, along with @SurenSundaram on #GamePlan! 🤔
Sept 17 | 9:30 AM on Star Sports Network pic.twitter.com/1e7XFWkiFA
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 16, 2022
आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान कहा था कि वह यहां ओपनिंग करेंगे और चाहेंगे कि टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में भी वह ओपनिंग ही करें। बता दें गंभीर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी कहा कि विराट कोहली के लिए नंबर-3 का स्पॉट सबसे बेहतर है, क्योंकि वह स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं। पारी को संभालना हो, फास्ट बॉलर हो या फिर स्पिनर विराट हर जगह फिट बैठते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें – PM Narendra Modi Birthday: खेल जगत के इन बड़े दिग्गजों ने पीएम मोदी को कुछ इस तरह दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.