Live
Search
Home > खेल > ग्लेन मैक्सवेल भी IPL को कह गए अलविदा! ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, फैंस हैरान

ग्लेन मैक्सवेल भी IPL को कह गए अलविदा! ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, फैंस हैरान

Glenn Maxwell IPL 2026 Withdrawal: ग्लेन मैक्सवेल ने एक इमोशनल पोस्ट में IPL 2026 ऑक्शन से हटने का ऐलान कर दिया, जिससे लीग में उनके शानदार सफर पर फिलहाल ब्रेक लग गया है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 2, 2025 17:20:47 IST

IPL 2026 Auction News: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने ऑफिशियली IPL 2026 ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे लीग में उनके लंबे और रंगीन सफर पर एक अनचाहा ब्रेक लग गया है. मैक्सवेल ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने फैसले की घोषणा की, जिसमें उन्होंने इतने सालों तक फैंस और फ्रेंचाइजी को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया.

मैक्सवेल का भावुक पोस्ट

अपने पैग़ाम में, मैक्सवेल ने लिखा – ‘IPL में कई यादगार सीज़न के बाद, मैंने इस साल ऑक्शन में अपना नाम न डालने का फैसला किया है. यह एक बड़ा फैसला है, और इस लीग ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. IPL ने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर बनाने में मदद की है. मैं खुशकिस्मत रहा हूं कि मुझे वर्ल्ड-क्लास टीममेट्स के साथ खेलने, शानदार फ्रेंचाइजी को रिप्रेजेंट करने और ऐसे फैंस के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला जिनका पैशन बेमिसाल है. भारत की यादें, चुनौतियां और एनर्जी हमेशा मेरे साथ रहेंगी. इतने सालों में आपके सभी सपोर्ट के लिए धन्यवाद, उम्मीद है जल्द ही मिलेंगे. चीयर्स, मैक्सी.’

मैक्सवेल का यह फैसला IPL 2025 के कैंपेन के बाद आया है. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए, जिन्होंने उन्हें ₹4.20 करोड़ में खरीदा था, इस ऑलराउंडर ने 7 मैच खेले और सिर्फ़ 48 रन बनाए, उनका एवरेज 8 था और स्ट्राइक रेट 97.96 था. हालांकि, उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए.

उनके जाने से IPL 2026 से हटने वाले बड़े विदेशी नामों की लिस्ट में और नाम जुड़ गए हैं. इससे पहले, फाफ डू प्लेसिस ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया था, जबकि आंद्रे रसेल ने KKR द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की थी. रसेल अब आने वाले सीज़न के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के तौर पर शामिल होंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?