Live
Search
Home > क्रिकेट > टीम इंडिया को रहना होगा सावधान! कीवी ऑलराउंडर ने कर ली तैयारी; अपना रहा ये खास ट्रिक

टीम इंडिया को रहना होगा सावधान! कीवी ऑलराउंडर ने कर ली तैयारी; अपना रहा ये खास ट्रिक

टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे उन्हें आगामी टी20 विश्व कप और वनडे सीरीज के लिए मदद मिलेगी.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 6, 2026 16:35:18 IST

Mobile Ads 1x1
नई दिल्ली. भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) का मानना है कि बायें हाथ की उनकी बल्लेबाजी में सुधार से भविष्य में बायें हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें काफी मदद मिल सकती है. ऐसे में वह सीरीज से पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बाएं हाथ से बल्लेबाजी की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

लीग से हटकर खेलने के अंदाज के लिए मशहूर फिलिप्स ने पिछले मंगलवार को ‘सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स’ के खिलाफ ‘न्यूजीलैंड सुपर स्मैश’ मुकाबले में ‘ओटागो’ के लिए नाबाद 90 रन की पारी से प्रभावित किया था. ऐसे में कीवी टीम को उम्मीद होगी कि वह भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करें. भारत के पास स्पिन गेंदबाजी में सिर्फ कुलदीप यादव का विकल्प है. अब देखना होगा कि वह भारत के लिए तीन वनडे सीरीज में कुल कितने मैच खेल पाते हैं.

11 से शुरू होगी वनडे सीरीज

ग्लेन फिलिप्स ने 9 मार्च 2025 को चैंपियंस भारत के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में 34 रनों की अच्छी पारी खेली थी. जानकारी के लिए बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. दूसरा मैच 14 जनवरी को तीसरा 18 जनवरी को खेला जाएगा. देखना होगा कि इस सीरीज में कौन बाजी मारता है.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग

भारत के खिलाफ T20I के लिए न्यूजीलैंड की संभावित टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, ज़ैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी

MORE NEWS

More News