India News(इंडिया न्यूज), RCB: IPL 2024 का हर मुकाबला रोमांचक रहा है लेकिन आरसीबी जिस दिन खेलती है उस दिन की तो रौनक ही अलग होती है। ये कोई नई बात नहीं हैं कि आरसीबी की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है। कल के मैच में आरीसीबी ने जीटी को 4 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ प्ले ऑफ में आरसीबी के पहुंचने की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। आइए इस खबर मं आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
French: फ्रांस में महिला के साथ फ्रांसीसी राजनेता ने किया कुछ ऐसा, जानें पूरा मामला-Indianews
RCB vs GT
फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार 4 मई की रात आईपीएल 2024 के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। जीटी के खिलाफ इस जीत के बाद आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। टीम 10वें से सीधा 7वें पायदान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु ने गुजरात को इस मैच में 38 गेंदें शेष रहते धूल चटाई, जिससे उन्हें नेट रन रेट में भी बंपर फायदा मिला है। आरसीबी की इस जीत के बाद फैंस की एक बार फिर प्लेऑफ को लेकर उम्मीदें जाग गईं हैं। आइए जानते हैं आरसीबी कैसे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें सबसे पहले अपने बाकी बचे मुकाबले जीतने होंगे। 11 मैचों में 4 जीत के साथ बेंगलुरु 7वें पायदान पर है। आरसीबी के अगले तीन मैच पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैं। अगर इन तीनों मैचों में टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच पाएगी। इसके बाद आरसीबी को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
अगर आरसीबी अपने सभी मैच जीतकर 14 अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो उसके बाद उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जाइंट्स में से किसी एक को एक से अधिक जीत न मिले। फिलहाल दोनों टीमों के 10 मैचों में 12 अंक हैं।
कल के मैच में आरसीबी का प्रर्शन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन के तीन बड़े विकेट खोने के बाद टीम पहले 6 ओवर में मात्र 23 ही रन बना सकी। यह गुजरात टाइटंस का आईपीएल में अभी तक पावरप्ले का सबसे कम स्कोर रहा है। इसके बाद शाहरुख खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने जरूर टीम को संभालने की कोशिश की, मगर जैसे ही इनके विकेट गिरे तो टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जीटी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.3 ओवर में 147 पर ढेर हो गई।
148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रनों की साझेदारी की। यह आरसीबी का आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर रहा। इस दौरान डुप्लेसी ने आरसीबी के लिए 18 गेंदों पर दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। कप्तान के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। 6ठे ओवर से लेकर 11वें ओवर तक टीम ने लगातार 6 विकेट खोए, जिससे कुछ देर के लिए फैंस की सांसे बढ़ गई थी। हालांकि इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।