इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर बेशक क्रिस गेल हैं, लेकिन छक्कों के मामले में कई शानदार रिकार्ड्स (Great Records) एम एस धौनी के नाम पर भी दर्ज है। इसमें से एक रिकार्ड है आइपीएल मैचों में सबसे आखिरी ओवर यानी 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड।
Read More: https://indianews.in/sports/hockey-league/
Read More: https://indianews.in/sports/chennai-super-kings/
आइपीएल में अब तक जितने भी मैच खेले गए उनमें अगर 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर सीएसके टीम के कप्तान एम एस धौनी (MS Dhoni) का नाम आता है।
Read Also:https://indianews.in/sports/icc/
(Great Records: In the case of sixes, many great records in the name of MS Dhoni)
सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बात करें तो उन्होंने अब तक इस लीग में 220 मैचों में 39.55 की औसत से 4746 रन बनाए हैं। इन मैचों में धौनी ने 23 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर अब तक नाबाद 84 रन रहा है। इन मैचों में धौनी ने 325 चौके व 219 छक्के लगाए हैं।
Read More: https://indianews.in/sports/shreyas-iyer/
Read More: https://indianews.in/sports/kolkata-knight-riders/
Read More: https://indianews.in/kaam-ki-baat/tourism/
Read More: https://indianews.in/kaam-ki-baat/lahar-ki-devi-temple/
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube