संबंधित खबरें
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
'रो रहे थे विराट…' इस बॉलीवुड एक्टर ने पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा, बंद कमरे में क्या कर रहे थे कोहली?
India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Venue Fiasco: भारत के ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना था। लेकिन स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव, आउटफील्ड और पिच गीला होने की वजह से मैच रद्द हो चुका है। ये मैच 9 सितंबर को शुरू होने वाला था, लेकिन लगातार दूसरे दिन आउट फील्ड गीला होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया है। खराब इंतजाम के बाद अब शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के इंटरनेशनल मैच कराने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल अफगानिस्तान की टीम को ग्रेटर नोएडा के इस स्टेडियम को होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने को दिया गया था। अब सबकी निगाहें मैच रेफरी की रिपोर्ट पर टिकी हुई है। भारत के इस स्टेडियम की रिपोर्ट बनाने का जिम्मा भारत के पूर्व क्रिकेटर पर है। उन्हीं के रिपोर्ट पर इस स्टेडियम का भविष्य निर्भर करेगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के सामने कानपुर, बैंगलोर और ग्रेटर नोएडा का विकल्प रखा था। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने ही ग्रेटर नोएडा के इस ग्राउंड को मैच के लिए चुना था। अब जब मैच के दो दिन का खेल बर्बाद हो चुका है, तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई पर इसका ठीकरा फोड़ रहा है। पहले दिन खेल नहीं होने के बाद अधिकारियों ने अपने बयान में यहाँ कभी मैच नहीं खेलने की बात कही है।
Day 2 Abandoned! 😕
Day 2 of the one-off #AFGvNZ Test has officially been called off. Despite multiple efforts to dry the surface, the outfield remained unfit for play.#AfghanAtalan | #AFGvNZ | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/IB1GpKOZhw
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 10, 2024
‘विराट कोहली शानदार बल्लेबाज, लेकिन…’, इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय दिग्गज को लेकर कही बड़ी बात
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के इस टेस्ट मैच में मैच रेफरी की भूमिका भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ निभा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और इनके नाम 236 विकेट है। तो वहीं 229 वनडे में 315 विकेट उनके नाम हैं। पिच और आउटफील्ड रिपोर्ट फॉर्म में मैच रेफरी के साथ अंपायरों और दोनों टीमों के कप्तानों की टिप्पणियां भी होती है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी किस तरह की टिप्पणी करते हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा। जब ये रिपोर्ट मिल जाएगा तब 14 दिनों के भीतर आईसीसी सीनियर क्रिकेट संचालक के प्रबंधक इसे मेजबान बोर्ड को भेजकर स्टेडियम पर लगाए गए डिमेरिट अंकों की जानकारी देते हैं।
रिश्तों की अहमियत! चचेरी बहन से निकाह, आखिर क्यों इस्लाम में भाई-बहन कर लेते हैं शादी?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.