India News(इंडिया न्यूज), GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस तूफानी के बाद जब फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो उसके खिलाड़ियों ने आग लगा दिया। पावर प्ले के तीन ओवर के भीतर ही पहले डेविड मिलर के थ्रो से रन आउट फिर राशिद का बाउंड्री के पास लिया गया कैच। दो कमाल की फील्डिंग देखने को मिली। दर्शकों को भी ये मैच इतना भाया कि सोशल मीडिया पर इसके चर्चे बढ़ गए हैं। आइए इस खबर में बताते हैं इस शानदार फील्डिंग के बारे में..
CSK vs GT
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में कमाल कर दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने बेहतरीन शतक लगाया। इसके बाद जब दूसरी पारी में गुजरात बॉलिंग के लिए आई तो पावर प्ले में ही सीएसके के तीन विकेट गिरा दिए। इस दौरान टीम की फील्डिंग बहुत ही जबरदस्त रही। खास तौर से राशिद ने रुतुराज गायकवाड़ का बाउंड्री पर जो कैच लपका वह कमाल का था।
उमेश यादव की गेंद पर पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर सीएसके के कप्तान ने एक बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था। गेंद लगभग बाउंड्री लाइन को पार करती हुई दिख रही थी, लेकिन तभी राशिद ने बाउंड्री के पास छलांग लगाकर उसे पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान वह खुद पर अपना संतुलन नहीं रख सके और बॉल उनके साथ छिटक गई।
राशिद खान का शानदार कैच
बाउंड्री के पास खड़े होने के कारण राशिद की कोशिश थी कि वह क्लीन कैच पकड़े। ऐसे में उन्होंने गेंद को पहले हवा में उछाला और फिर खुद को बाउंड्री रोप से बचाते हुए क्लीन कैच पकड़ा। हालांकि, पहली नजर में ऐसा लग रहा था कि उनका पैर रोप से टच कर गया है, लेकिन वीडियो रिप्ले में पता चला कि वह बस कुछ ही इंच से दूर थे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। इससे पहले वह दो गेंद खेल चुके थे, लेकिन वह रन नहीं बना पाए थे। इस तरह कप्तान गायकवाड़ के रूप में सीएसके को तीसरा झटका लगा।