India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024,GT VS DC : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32 वें मैच में आज 17 (अप्रैल ) को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। मुकाबला अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

डेविड वॉर्नर टीम से बाहर

पंत ने बताया कि गुजरात के खिलाफ इस मैच में डेविड वॉर्नर खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह सुमित कुमार को मौका दिया गया है। वहीं, गुजरात की प्लेइंग 11 में ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर की वापसी हुई है। इसके अलावा संदीप वॉरियर को डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।

मुख्य चयनकर्ता और Rahul Dravid से मिले रोहित शर्मा T20 World Cup 2024 के लिए Hardik Pandya के चयन पर संकट!

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।