दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम की पारी की सबसे बड़ी खासियत रही सोफी डिवाइन की तूफानी पारी, जिन्होंने 42 गेंदों में 95 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. कप्तान एशले गार्डनर ने भी 49 रन जोड़े और टीम को शुरुआती झटकों के बावजूद संभालकर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. इन दोनों के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहीं. इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में कुल 209 रन बनाकर दिल्ली को 210 का लक्ष्य दिया.
27
नई दिल्ली. गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Giants vs Delhi Capitals) के बीच खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन बनाए और दिल्ली के लिए 210 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेज करते हुए सिर्फ 205 रन ही बना पाई और WPL 2026 में अपना दूसरा मैच हार गई.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में नंदिनी शर्मा ने 5 विकेट झटके, जबकि श्री चरणी ने 2 विकेट लिए. अब चेज करने की बारी दिल्ली कैपिटल्स की आई. दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेज करते हुए सिर्फ 205 रन ही बना सकी. ओपनिंग करने उतरी लिजेल ली ने 86 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 86 रन बनाए. लेकिन शेफाली वर्मा सस्ते में आउट हो गई. वह 12 गेंदों में 14 रन ही बना सकी. तीसरे नंबर पर आई लाउरा वोलाफार्ट ने 20वें ओवर तक बैटिंग की लेकिन मैच नहीं जिता सकी.
चौथे और पांचवें नंबर पर आई बैटर चिनेले हेनरी और कप्तान जेमिमाह रोड्रिग्स फ्लॉप रही. पूरी जिम्मेदारी लाउरा पर थी. अंत के 3 ओवर में टीम को 48 रन की जरूरत थी लाउरा ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए पहले 2 ओवर में 41 रन लूटे. अब 20वें ओवर में टीम को 7 रन की जरूरत थी. लेकिन पांचवें गेंद पर लाउरा आउट हो गई. स्नेह राणा जब बैटिंग करने आई तो 1 गेंद में 5 रन चाहिए थे लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सकी और दिल्ली ये मैच हार गई.