होम / खेल / गुजरात ने मारी आईपीएल के फाइनल में एंट्री, मिलर ने तीन छक्के लगाकर राजस्थान को 7 विकेट से हराया

गुजरात ने मारी आईपीएल के फाइनल में एंट्री, मिलर ने तीन छक्के लगाकर राजस्थान को 7 विकेट से हराया

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 25, 2022, 12:35 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गुजरात ने मारी आईपीएल के फाइनल में एंट्री, मिलर ने तीन छक्के लगाकर राजस्थान को 7 विकेट से हराया

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: 
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फ़ाइनल में पहुंच गई है। गुजरात का आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रही है और अपने पहले ही सीजन में उसने धमाकेदार खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

गुजरात ने मारी आईपीएल के फाइनल में एंट्री, मिलर ने तीन छक्के लगाकर राजस्थान को 7 विकेट से हराया

मिलर ने आखिरी ओवर में जड़े तीन छक्के

मंगलवार 24 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुजरात और राजस्थान के बीच खेले गये पहले क्वालिफायर में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए और गुजरात को 189 रनों का लक्ष्य दिया।

गुजरात ने मारी आईपीएल के फाइनल में एंट्री, मिलर ने तीन छक्के लगाकर राजस्थान को 7 विकेट से हराया

राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई, लेकिन डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की। इसकी बदौलत गुजरात ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है।

गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

मिलर ने खेली 68 रनों की तूफानी पारी

डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की पारी खेलते हुए सिर्फ 38 गेंद में 68 रन ठोक दिए। इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.95 का रहा। 3 चौके और 5 छक्के भी जड़े। उनका साथ हार्दिक पंड्या ने भी निभाते हुए 27 गेंद में 40 रन बना दिए। उनके बल्ले से 5 चौके निकले। दोनों के बीच 61 गेंद में 106 रनों की साझेदारी हुई।

GT Playing XI

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

RR Playing XI

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की तस्वीर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT