India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, PBKS vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संडे डबल हेडर का पहला मुकाबला शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। मुकाबला पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जितने के बाद पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाएं। वहीं पंजाब की तरफ से दिए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत हासिल की। 19.1 ओवर में गुजरात ने 7 विकट खोकर 143 रन बनाएं।
पंजाब किंग्स की तरफ से 143 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद धीमी रही। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (13 रन) का विकेट 25 रन के स्कोर पर गिर गया। जिसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (35 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। परंतु उसके बाद राहुल तेवतिया ने 36 रन शानदार पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। इनके अलावा गुजरात की तरफ से डेविड मिलर- 4 रन, अज़मतुल्लाह उमरज़ई- 13 रन, शाहरुख खान- 8 रन, राशिद खान- 3 रन बनाए। वहीं पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके। लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह-सैम करन ने 1-1 विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 143 रनों का लक्ष्य थमाया है। इस मुकाबले में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। प्रभसिमरन सिंह (35) और हरप्रीत बराड़ (29) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। वहीं, साई किशोर ने इस मैच में कहर बरपाया। उन्होंने चार विकेट हासिल किए।
पंजाब का तीसरा विकेट भी गिर गया। पारी का आठवां ओवर फेंक रहे राशिद खान ने कप्तान सैम करन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 19 गेंदों में सिर्फ 20 रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लियाम लिविंगस्टोन उतरे हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/3 है।
पंजाब को दूसरा झटका राइली रूसो के रूप में लगा जो सात गेंदों में सिर्फ नौ रन बना सके। उन्हें नूर अहमद ने अपने पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान सैम करन 17 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स को पहला झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा। उन्हें मोहित शर्मा ने शिकार बनाया। प्रभसिमरन और सैम करन के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। युवा बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राइली रूसो उतरे हैं।
07:31 PM, 21-APR-2024
पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए सैम करन और प्रभसिमरन सिंह आए हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमातुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। इस मैच में एक बार फिर टीम को शिखर धवन की कमी महसूस होगी। वह चोट की वजह से बाहर हैं। इस मुकाबले में पंजाब बिना किसी बदलाव के लिए खेलती नजर आएगी। वहीं, गुजरात टाइटंस एक बदलाव के साथ उतरी है। अजमातुल्लाह उमरजई की टीम में वापसी हुई है। उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह मौका मिला है।
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…