होम / GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने CSK को चटाई धूल, शुभमन-सुदर्शन ने खेली दमदार शतकीय पारी -India News

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने CSK को चटाई धूल, शुभमन-सुदर्शन ने खेली दमदार शतकीय पारी -India News

Raunak Pandey • LAST UPDATED : May 11, 2024, 12:25 am IST
ADVERTISEMENT
GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने CSK को चटाई धूल, शुभमन-सुदर्शन ने खेली दमदार शतकीय पारी -India News

GT vs CSK

India News (इंडिया न्यूज), GT vs CSK: आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला शुक्रवार (10 मई) को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात ने 35 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से दिए गए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बनाए।

शुभमन-सुदर्शन ने खेली दमदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की। जो इस सीजन का सबसे बड़ा साझेदारी है। इस दौरान शुभमन गिल ने 104 रन और साई सुदर्शन ने 103 रन की धमाकेदार पारी खेली। इनके अलावा डेविड मिलर ने 16 रन और शाहरुख खान ने 2 रन की पारी खेली। वहीं सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए।

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बने आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय -India News

सीएसके को गुजरात ने हराया

232 रन के लक्ष्य का करते हुए सीएसके ने यह मुकाबला 35 रन से गवां दिया। दरअसल सीएसके ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए। जिसके बाद डेरिल मिशेल (63 रन) और मोईन अली (56 रन) ने बीच के ओवरों थोड़े रन बनाए। परंतु उसके बाद नियमित अंतराल पर फिर विकेट गिरे। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे- 1 रन, रचिन रवीन्द्र- 1 रन, ऋतुराज गायकवाड- 0 रन, शिवम दुबे- 21 रन, रवीन्द्र जड़ेजा- 18 रन, एमएस धोनी- 26 रन, मिशेल सेंटनर- 0 रन, शार्दुल ठाकुर- 3 रन बनाए। वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट झटके। साथ ही उमेश यादव और संदीप वारियर ने 1-1 विकेट चटकाए।

IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने- Indianews

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT