ADVERTISEMENT
होम / खेल / Happy Birthday Hardik Pnadya: जानें हार्दिक पांड्या की कामयाबी की कहानी, करोड़ो का मालिक है ये ऑलराउंडर

Happy Birthday Hardik Pnadya: जानें हार्दिक पांड्या की कामयाबी की कहानी, करोड़ो का मालिक है ये ऑलराउंडर

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 11, 2023, 5:02 pm IST
ADVERTISEMENT
Happy Birthday Hardik Pnadya: जानें हार्दिक पांड्या की कामयाबी की कहानी, करोड़ो का मालिक है ये ऑलराउंडर

Hardik Pnadya

India News (इंडिया न्यूज), Happy Birthday Hardik Pnadya: भारतीय टीम के ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का आज (11 अक्टूबर) को जन्मदिन है। हार्दिक पांड्या 30 वर्ष के हो गए। हार्दिक पांड्या कई बार अपने दम पर भारत को जीत दिला चुके हैं। हार्दिक पांड्या गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल करने का दम रखते है। उनके इसी अदांज के भारतीय टीम में उनकी जगह हमेशा पक्की रहती है। हार्दिक टी-20 में भारत की कप्तानी भी करते हैं। हार्दिक 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान बने थे और उसी साल गुजरात टाइटंस को IPL का खिताब दिलवाया था। वहीं 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था। रोमांचक मुकाबले में CSK ने मुकाबले को जीत खिताब को अपने नाम किया था।

2015 में किया था IPL डेब्यू

हार्दिक पंड्या भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 को चोर्यासी, सूरत, गुजरात में हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज, पंड्या अपने असाधारण हरफनमौला कौशल के लिए व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं, जिसमें शक्तिशाली हिटिंग, 140 से अधिक तेज गेंदबाजी और एथलेटिक क्षेत्ररक्षण शामिल हैं। उन्होंने 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल नीलामी 2023 में, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को 15.00 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस के लिए हासिल किया था।

मैदान पर काफी आक्रामक दिखते है हार्दिक

मैदान पर हार्दिक काफी आक्रामक दिखते है। वहीं सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या किसी मॉडल से कम नहीं दिखते हैं। हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी और बच्चे के साथ भी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। बता दें हार्दीक पांड्या हमेशा से ऐसे नहीं थे इतना कुछ हासील करने के लिए भारतीय ऑलराउंडर को काफी संघर्ष का सामना पड़ा। हार्दिक पांड्या अपने  शुरुवाती दिनों में मैगी खाकर अपना गुजारा करते थे। आज वो करोड़ों के मालिक हैं।

पैसो के लिए खेलते थे गली क्रिकेट 

बता दें हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या का सूरत में एक छोटा सा बिजनेस था। हिमांशु पांड्या ने अपने बच्चों के लिए बिजनेस बंद करके वडोदरा शिफ्ट हो गए। इसके बाद उनके संघर्ष का दिन शुरु हुआ। उनके परिवार के उपर कर्ज हो गया था। जिसके बाद हार्दिक और कुणाल ने गली क्रिकेट खेलना शुरू किया। हार्दिक और कुणाल गली क्रिकेट पैसे के लिए खेलना शुरु किया।

किरण मोरे ने दी फ्री में कोचिंग

इसी दौरान भारत के पूर्व स्टार क्रिकेट किरण मोरे की नजर हार्दिक और कुणाल पर पड़ी। वो इन दोनों के खेल से काफी प्रभावित हुए उन्होने इन दोनों के फ्री में कोचिंग देने का फैसला किया। इसके बाद दोनों भाइयों की किस्मत खुल गई। इसी अकेडमी से दोनों का आईपीएल में जाने का रास्ता खुला ।

91 करोड़ रु की संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक

mpl.liv के मुताबिक टीम इंडिया का ये शानदार खिलाड़ी आज 91 करोड़ रु की संपत्ति का मालिक है। उनकी ब्रांड वैल्यू हमेशा हाई रही है लेकिन जब उन्होंने कप्तान के तौर पर अपनी आईपीएल टीम को विजयी बनाया तो उसके बाद उनकी कमाई में चौतरफा वृद्दि हुई।

सालाना सैलरी 1 करोड़

पांड्या की सैलरी सालाना 1 करोड़ रुपये हार्दिक पांड्या बीसीसीआई के ‘सी’ वर्ग के खिलाड़ी है, जिसके मुताबिक उनकी सैलरी सालाना 1 करोड़ रुपये है। हार्दिक पंड्या को प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और प्रति टी20 इंटरनेशनल 3 लाख रुपये मिलते हैं।

लग्जरी लाइफ जीते हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या लग्जरी लाइफ जीते हैं। उन्हें घड़ियों और कारों का काफी शौक है। इनके पास Lamborghini Mercedes, Audi and Range Rover से लेकर Rolls Royce जैसी गाड़ियां है। जिनकी कीमत करोड़ों में है। महंगे ब्रांड का विज्ञापन करते हैं हार्दिक हार्दिक की कमाई का अहम जरिया endorsements है।

यह भी पढ़ें-

Tags:

world cup 2023विश्व कप 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT