इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली :
Harbhajan Singh Vs Mohammad Amir : टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय पूर्व खिलाड़ियों को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा सोशल मीडिया पर उड़ाए गए मजाक का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसा हि कुछ तंज पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह पर किया था। लेकिन हरभजन इसे कहा सहने वाले थे। और उन्होंने आमिर को तुंरत इसका जवाब दिया जिसके बाद दोनों के बीच बहस सी हो गई।
भारत से मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने भारत की हार पर हरभजन सिंह पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि वो ये पूछना था कि हरभजन सिंह पा जी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा? कोई नहीं होता है, आखिरकार यह सिर्फ एक खेल ही है।
इसके बाद हरभजन ने इसका करार जवाब देने हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में हरभजन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर, इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है, जैसा कि तुमने कहा यह सिर्फ एक खेल ही है। यह वीडियो 2010 के एशिया कप का था। जंहा हरभजन ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी।
दोनों के बीच सोशल मीडिया पर इस तकरार के बाद ट्वीट का सिलसिला नहीं रुका और दोनों ने एक दूसरे का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया। इसके बाद आमिर ने ट्वीट किया कि हरभजन सिंह मैं थोड़ा व्यस्त था क्योंकि आपकी बॉलिंग देख रहा था, जब टेस्ट क्रिकेट में लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपको चार गेंद पर चार छक्के लगाए थे। क्रिकेट है 4 छक्के लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया।
इसके पलटवार में हरभजन सिंह ने लिखा कि लॉर्ड्स में नो-बॉल कैसे हो गया था? कितने लिए किसने दिए? टेस्ट क्रिकेट में नो-बॉल कैसे हो सकती है? शर्म है तुम पर और तुम जैसे लोगों पर जो इस खेल को गंदा करने की पूरी कोशिश करते हैं।
भज्जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने लिखा आप जैसे लोगों के लिए केवल पैसा ही सब कुछ है, ना इज्जत न कुछ, सिर्फ पैसा। बताओगे नहीं अपने देश वालों को और समर्थकों को कि कितना मिला था? इस खेल का अपमान करने और अपनी हरकतों से लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए मुझे आप जैसे लोगों से बात करने में भी घिन आती है।
इसके बाद भी आमिर नहीं रुके और ओर एक शर्मनाक ट्वीट कर दिया और लिखा कि लगी आग.. भागो-भागो लाला आया।
इसके बाद भज्जी खुद को रोक नहीं पाए और आमिर को ऐसा जवाब दिया कि आमिर के मुंह पर ताला लग गया। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लिखा- फिक्सर को सिक्सर, आउट आफ पार्क।
Also Read : T20 World Cup अपनी कही बात को लेकर बुरा फंसा ये पाकिस्तानी दिग्गज, क्रिकेट जगत में हुई आलोचना तो मांगी माफी
Read More: Brett Lee statement: भारत अब भी जीत सकता है टी-20 विश्वकप
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…