Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले से पहले रायपुर के मैदान पर ऐसी घटना घटी, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक तीखी बहस करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक और मुरली के बीच मैच से ही पहले रायपुर के मैदान पर लड़ाई हो गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या और मुरली कार्तिक मैदान के बीच में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद किसी फैन ने उनका वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया. हालांकि इस वीडियो में कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. नीचे देखें पूरा वीडियो…
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरे थे. उनके हाथ में बैट और ग्लव्स देखे जा सकते हैं. उसी दौरान हार्दिक की मुलाकात पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक से हुई, जो कमेंट्री ड्यूटी पर मौजूद थे. उन दोनों ने पहले हाथ मिलाया और फिर कुछ देर बातचीत करते दिखाई दिए. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुरली कार्तिक हार्दिक पांड्या को कुछ समझा रहे हैं और उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या की बॉडी लैंग्वेज को देखते हुए इस बातचीत को बहस बताया जा रहा है. हालांकि इस वीडियो में हार्दिक और मुरली कार्तिक के बीच क्या बातचीत हुई, उसकी कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोगों ने अलग-अलग तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दीं.
Heated exchange between Hardik Pandya and Murali Kartik? Thoughts? 👀 pic.twitter.com/PsKs2ia7TF
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 23, 2026
दूसरे मुकाबले में हार्दिक को नहीं मिली बल्लेबाजी
हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, क्योंकि मैदान पर आने की जरूरत ही नहीं पड़ी. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने तूफानी फिफ्टी लगाकर भारत को जीत दिलाई. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन खर्च करके 1 विकेट चटकाया. हार्दिक ने कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमन को आउट किया.