Live
Search
Home > क्रिकेट > फुल कॉन्फिडेंस में मुस्कुराता चेहरा… अमिताभ बच्चन से मिली हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड; फिर…

फुल कॉन्फिडेंस में मुस्कुराता चेहरा… अमिताभ बच्चन से मिली हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड; फिर…

हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अमिताभ बच्चन से मिलती हुई नजर आ रही है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-06 19:04:48

Mobile Ads 1x1

नई दिल्ली. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा मुंबई में आयोजित ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम में अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए.  इस इवेंट के अंदर से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलवाते दिखाई दे रहे हैं.

इस खास शाम के लिए कपल ने ब्लैक थीम में ट्विनिंग की. माहिका शर्मा ने जहां एक एलिगेंट ब्लैक ड्रेस पहनी थी, वहीं हार्दिक पांड्या ब्लैक सूट में बेहद स्मार्ट नजर आए. वायरल वीडियो में हार्दिक पहले अमिताभ बच्चन को गले लगाते हैं, इसके बाद माहिका की ओर इशारा करते हुए उनका परिचय कराते हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन माहिका से हाथ मिलाते हैं और तीनों के बीच एक बातचीत होती नजर आती है.

अक्टूबर में की थी रिश्ते की पुष्टि

हार्दिक पांड्या ने अक्टूबर पिछले साल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. उसी दौरान दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था. बाद में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर माहिका के साथ कई तस्वीरें साझा कीं, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं. इसके बाद से दोनों को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था.

जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा था नाम

माहिका से पहले हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटेन की सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा गया था. जैस्मिन को हार्दिक के मैचों के दौरान स्टैंड्स में देखा गया था और वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम बस में भी नजर आई थीं. हालांकि बाद में खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया और उन्होंने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

पहली शादी नताशा से हुई थी

हार्दिक पांड्या की शादी पहले अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक से हुई थी. दोनों ने 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान शादी की थी और 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ. जुलाई पिछले साल महीनों की अटकलों के बाद दोनों ने अपने अलग होने की पुष्टि की थी.

MORE NEWS