Live
Search
Home > क्रिकेट > विजय हजारे में हार्दिक की ‘हार्ड-हिटिंग’… 1 ओवर में जड़े 5 छक्के, छक्कों की बरसात कर लगाया तूफानी शतक

विजय हजारे में हार्दिक की ‘हार्ड-हिटिंग’… 1 ओवर में जड़े 5 छक्के, छक्कों की बरसात कर लगाया तूफानी शतक

Hardik Pandya Century: हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए विदर्भ के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर कोहराम मचा दिया है. हार्दिक ने सिर्फ 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 ही ओवर में 34 रन भी कूट दिए.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2026-01-03 14:05:41

Mobile Ads 1x1

Hardik Pandya Century: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में तूफानी शतक लगा दिया है. 3 जनवरी यानी शनिवार को हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए विदर्भ के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरे. इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. बड़ौदा के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए. टीम एक के बाद एक विकेट खो रही थी. बड़ौदा ने सिर्फ 71 रनों पर 5 विकेट खो दिया था. इसके बाद फिर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए. उन्होंने अकेले के दम पर टीम की पारी को संभाला और एक छोर पर टिके रहे. हार्दिक ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.

हार्दिक पांड्या ने शतक लगाकर बड़ौदा की टीम को संकट से उबारा. उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हार्दिक ने बड़ौदा के लिए 92 गेंदों पर 133 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 8 चौके लगाए.  उनका स्ट्राइक रेट 144 से ज्यादा का रहा. हार्दिक की इस पारी के दम पर बड़ौदा ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन बनाए.

1 ओवर में जड़े 5 छक्के

बड़ौदा की टीम ने 38 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. इस दौरान क्रीज पर हार्दिक पांड्या 62 गेंदों पर 66 रन बनाए थे. इसके बाद 39वें ओवर के खत्म होने तक सिर्फ 2 मिनट में टीम का स्कोर 216 तक पहुंच गया. 39वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाज पर कहर बनकर टूट पड़े. उन्होंने 39वें ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री लगाई, जिसमें 5 छक्के जड़े. हार्दिक ने उस ओवर में 5 छक्के और 1 चौका लगाकर 34 रन बटोरे. हार्दिक पांड्या ने विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाड़े के ओवर में यह कारनामा किया. इसके बाद यश ठाकुर ने हार्दिक को अपने जाल में फंसाकर आउट किया.

मुश्किल हालात में बनाए रन

हार्दिक पांड्या का तूफानी शतक ऐसे समय पर आया, जब बड़ौदा को उसकी ज्यादा जरूरत थी. बड़ौदा की टीम ने अपने शुरुआती विकेट बहुत जल्दी खो दिए थे. टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े की नहीं छू पाया. इस बीच हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी टीम के लिए काफी मददगार साबित हुई.

बड़ौदा की ओर से सलामी बल्लेबाज नित्या पांड्या ने 15 रन बनाए, जबकि अमित पासी जीरो पर आउट हो गए. इसके अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या भी सिर्फ 23 रन ही बना पाए. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी जल्दी आउट हो गए. हार्दिक के आउट होने के बाद आखिर में महेश ने 14 गेंदों पर 18 रन और करन ने 11 गेंदों पर 13 बनाए. इससे टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचा.

MORE NEWS

More News