Live
Search
Home > खेल > IND vs NZ 2nd T20I: कॉनवे को आउट कर हर्षित राणा ने मैदान पर क्यों किया ऐसा इशारा? चेले में दिखा गुरु गंभीर जैसा ‘तेवर’!

IND vs NZ 2nd T20I: कॉनवे को आउट कर हर्षित राणा ने मैदान पर क्यों किया ऐसा इशारा? चेले में दिखा गुरु गंभीर जैसा ‘तेवर’!

हर्षित राणा ने दूसरे T20 में डेवोन कॉनवे को आउट कर आखिर क्यों दिखाईं 4 उंगलियां? मैदान पर दिखे गौतम गंभीर वाले तेवर, इस इशारे के पीछे छिपा है एक गहरा राज. जानें पूरी कहानी...

Written By: Shivani Singh
Last Updated: 2026-01-23 21:26:44

Mobile Ads 1x1

हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने फॉर्म में  दिख रहे डेवोन कॉनवे को जल्दी आउट कर दिया, इससे यह पता चलता है कि पिछले एक साल में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितनी लंबी छलांग लगाई है.

हर्षित राणा ने किया ऐसा इशारा

डेवोन कॉनवे की महज 8 गेंदों में 19 रन बना चुके थे, जब चौथे ओवर में राणा को गेंदबाजी थमाई गई. राणा की एक चतुराई भरी ‘स्लोअर डिलीवरी’ काम कर गई. कॉन्वे ने एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और सर्कल के अंदर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. पांड्या ने शुरुआत में गेंद को थोड़ा उछाला, लेकिन आखिर में कैच लपक लिया.

कॉनवे का विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया. उन्होंने कॉनवे की तरफ चार उंगलियां दिखाईं। इस इशारे के पीछे एक खास रिकॉर्ड छिपा है। हर्षित ने इस पूरे न्यूज़ीलैंड दौरे (वनडे और T20) में कॉनवे को चार बार आउट किया है.

हर्षित राणा बनाम डेवोन कॉनवे (इस दौरे के ODI & T20 मुकाबले):

पहला ODI: हर्षित ने कॉनवे को आउट किया
दूसरा ODI: हर्षित ने फिर से कॉनवे का विकेट लिया
तीसरा ODI: हर्षित ने लगातार तीसरे ODI में कॉनवे को पवेलियन भेजा
दूसरा T20I: हर्षित ने T20 फॉर्मेट में भी अपना दबदबा बनाए रखा, और कॉनवे को चौथी बार आउट किया

हर्षित राणा ने किया गजब का सुधार

पिछले कुछ महीनों में राणा के खेल में गजब का सुधार दिखा है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. रायपुर में अपने पहले ही ओवर में उन्होंने सटीक गेंदबाजी की और भारत को पहली सफलता दिलाई. कॉन्वे उस वक्त काफी खतरनाक लय में दिख रहे थे; उन्होंने पारी की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में 18 रन जड़ दिए थे.

MORE NEWS

More News