Live
Search
Home > क्रिकेट > VIDEO: हसीन जहां ने बनाई इंस्टा रील, फैंस ने किए कॉमेंट्स बोले- मोहम्मद शमी को क्यों…

VIDEO: हसीन जहां ने बनाई इंस्टा रील, फैंस ने किए कॉमेंट्स बोले- मोहम्मद शमी को क्यों…

हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. शमी से लगातार विवाद के बाद फैंस उनसे मोहम्मद शमी को लेकर सवाल पूछते रहते हैं. देखिए इस बार फैन ने क्या सवाल पूछा है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-07 14:05:28

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की एक्स वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan)रील्स बनाने की काफी शौकीन है. वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम से वीडियो बनाकर पोस्ट करती है. जिसपर फैंस भी खूब कॉमेंट्स करते हैं. 7 जनवरी को हसीन ने एक रील बनाई जिसमें फैंस ने उनसे मोहम्मद शमी को छोड़ने पर सवाल पूछ लिया. 
दरअसल, हसीन जहां ने प्यार कभी कम नहीं करना.. गाने पर रील बनाई थी. इसके कॉमेंट्स सेक्शन में एक फैन ने लिखा, “शमी भाई को मत छोड़ो यार ऐसा क्यों करती हो”, एक अन्य फैन ने लिखा, “प्यार पर पैसा भारी पड़ गया अब पैसा है तो प्यार नहीं.”
hasin jahan comments

शुरुआत में अच्छा था शमी-जहां का रिश्ता

हसीन जहां और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का रिश्ता शुरुआत में सामान्य और खुशहाल माना जाता था, लेकिन समय के साथ यह विवादों में घिरता चला गया. दोनों की मुलाकात 2012 में हुई थी और कुछ समय बाद 2014 में उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई. शुरुआती वर्षों में हसीन जहां अक्सर शमी के साथ नजर आती थीं और सोशल मीडिया पर पारिवारिक तस्वीरें साझा करती थीं.
जिससे उनका रिश्ता मजबूत दिखता था.

View this post on Instagram

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

दोनों अब अलग अलग रहते हैं

लेकिन साल 2018 में यह रिश्ता अचानक सुर्खियों में आ गया. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, दहेज उत्पीड़न और बेवफाई जैसे गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शमी के अन्य महिलाओं से संबंध थे. इन आरोपों के बाद मामला पुलिस और अदालत तक पहुंचा, जिससे शमी के करियर और निजी जीवन पर गहरा असर पड़ा. दोनों का अब तलाक हो चुका है और दोनों अलग अलग रहते हैं.

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > VIDEO: हसीन जहां ने बनाई इंस्टा रील, फैंस ने किए कॉमेंट्स बोले- मोहम्मद शमी को क्यों…

Archives

More News