India News(इंडिया न्यूज़), Hockey: भारतीय टीम को एशियाई हॉकी में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत 5-4 से हरा कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारत के लिए मनिंदर सिंह (17, 29), गुरजोत सिंह (12), मोहम्मद राहिल (21) ने गोल किए, जबकि पाकिस्तान के लिए एहतेशाम असलम (2,3), जिकरिया हयात (5), अब्दुल रहमान (13), अब्दुल राणा (26) ने गोल किए।
भारत ने इससे पहले बांग्लादेश और ओमान को हराया
भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को 15-1 और ओमान को 12-2 से पराजित किया था। यह टूर्नामेंट विश्वकप का क्वालिफायर है।
हॉफ टाइम तक पिछड़ी हुई थी भारतीय टीम
भारतीय टीम मध्यांतर तक 1-4 से पिछड़ी हुई थी। दूसरे हाफ में भारत ने 3-4 स्कोर किया, लेकिन राणा ने गोल कर वापसी की उम्मीदों पानी फेर दिया। मनिंदर ने मैच समाप्ति से पहले गोल कर स्कोर 4-5 किया। ओमान के खिलाफ राहिल, पवन राजभर और मनिंदर ने हैट्रिक लगाई। गुरुवार को भारत मलयेशिया और जापान से खेलेगा।
यह भी पढ़ें-
- Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने दर्ज की एशिया कप की अब तक की सबसे बड़ी जीत, नेपाल को 238 रन से हराया
- BCCI Media Rights: वायकॉम 18 ने हासील किया अगले 5 सालों तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण का अधिकार