India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से खेली जाने है. यह कुल 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में होगा, फिर दूसरा 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मुकाबले का लाइव प्रसारण (Live Streaming) आप कहां और कितने बजे से देख पाएंगे.
भारतीय टीम ने इस पहले वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर उपकप्तान के रूप में लौट आए है. अय्यर को हाल ही में चोट से उबरकर फिट घोषित किया गया है, जिससे भारत को मिडिल-ऑर्डर में मजबूती मिलेगी. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी भी टीम में दिखाई देंगे.
कहां और कितने बजे से देख पाएंगे लाइव?
भारत में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देख पाएंगे. इसके अलावा टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा. तीनों मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.
भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की वापसी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं, लेकिन पंत को प्लेइंग-11 में जगह मिलने को लेकर चर्चा चल रही है. देखना होगा कि 11 जनवरी को पहले वनडे में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होती है.
वर्ल्ड कप 2027 को लेकर रणनीति
न्यूजीलैंड की ओर से भी मजबूत टीम मैदान में उतरेगी, जिसका नेतृत्व माइकल ब्रैसलो करेंगे. उनके स्क्वाड में डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारत के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में मुकाबला करेंगे. यह सीरीज न सिर्फ दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले लेकर आएगी, बल्कि 2027 के ODI विश्व कप से पहले खिलाड़ी फार्म और रणनीति पर भी बड़ा असर डालेगी.