राजकुमार शर्मा, नई दिल्ली:
इस वक्त पूरे देश की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित होने वाली टीम पर टिकी हैं। देश का हर क्रिकेट प्रेमी इस समय अपनी पसंदीदा टीम बनाने में जुटा हुआ है। मैंने भी अपनी एक टीम बनाई है। इंडिया न्यूज के फैंस ने भी एक टीम बनाई है। यह एक अच्छी पहल है। इस तरह के कदम से चयनकतार्ओं
को भी जनता की राय का पता चलता है। दरअसल ये फैंस ही हैं जो खेल को बहुत बड़ा बनाते हैं। मेरे ख्याल से रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन खेलेंगे या पृथ्वी शॉ, यह एक बड़ा सवाल है। धवन के पास अनुभव है जबकि पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसके अलावा मेरी टीम में मोहम्मद शमी हैं जबकि फैंस ने मोहम्मद सीराज को टीम में जगह दी है। मैं फिर भी अपने फैंस की मुबारकबाद देता हूं कि उन्होंने इंडिया न्यूज के जरिये एक अच्छी पहल को अंजाम दिया है। टीम को बनाते हुए वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन उससे फैंस का महत्व कम नहीं हो सकता। मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल करने की वजह उनका अनुभव है और वह अटैकिंग बॉलर हैं। वर्ल्ड कप एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहां अनुभव के काफी मायने होते हैं। जसप्रीत बुमराह भी इंजरी से लौटे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह चारों टेस्ट मैच खेले हैं। उनसे वर्ल्ड कप में भी काफी उम्मीदें हैं। सीराज भी प्रतिभाशाली बॉलर हैं लेकिन जब अनुभव की बात आएगी तो शमी उन पर भारी पड़ेंगे। इसी तरह तेज गेंदबाजों में टी नटराजन और भुवनेश्वर में से किसी एक को रखा जाएगा जबकि राहुल चाहर और कृणाल पांड्या में से भी एक को ही जगह मिल सकती है। कृणाल पांड्या में स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की क्षमता है जबकि राहुल चाहर उनसे बेहतर बॉलर हैं। यह बहुत कुछ चयनकतार्ओं पर निर्भर करेगा कि वह एक उपयोगी खिलाड़ी को लेना चाहते हैं या एक बेहतर गेंदबाज को। मेरी बनाई टीम इस प्रकार है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ/शिखर धवन, यजुवेंद्र चहल,
मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर/कृणाल पांड्या, दीपक चाहर, टी. नटराजन/भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन।

इंडिया न्यूज फैंस टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सीराज, राहुल चाहर, टी नटराजन, अक्षर पटेल।
(लेखक विराट कोहली के कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी हैं)