ICC Fined Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ क्रिकेट (ICC) ने टीम इंडिया पर एक्शन लिया है. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने भारतीय टीम पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है. उस मैच में भारतीय को साउथ अफ्रीका से 4 रनों से हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी. हालांकि तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीत ली.
वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. इसके बाद रायपुर वनडे में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की. फिर विशाखापत्तनम में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. 9 दिसंबर से भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इससे एक दिन पहले आईसीसी ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाने की जानकारी दी.
क्यों लगाया गया जुर्माना?
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य रिची रिचर्डसन ने टीम इंडिया यह सजा सुनाई. इसकी वजह थी कि भारतीय टीम ने दूसरे वनडे के दौरान निर्धारित समय में 2 ओवर कम फेंके थे. आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत यह कार्रवाई करी गई है. यह अनुच्छेद न्यूनतम ओवर-रेट के उल्लंघन से संबंधित है.
क्या है स्लो ओवर रेट का नियम?
स्लो ओवर रेट के नियमों के अनुसार, भारतीय टीम पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है. इन नियमों के अनुसार, निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं करने पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है. दूसरे वनडे में भारत ने तय समय सीमा में 2 ओवर कम फेंके. ऐसे में भारतीय टीम पर 10 फीसदी फाइन लगा. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ऐसे में किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं हुई.
रायपुर वनडे में हारी थी टीम इंडिया
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया गया, उसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली ने 102 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रनों की पारी खेली थी. इसकी मदद से टीम इंडिया ने 359 रनों की बड़ा स्कोर रखा था. हालांकि रायपुर स्टेडियम में ओस की अहम भूमिका रही, जिसकी वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजों की ज्यादा मदद मिली. साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य की पीछा करते हुए 49.2 में 362 रन बनाकर भारत को हराया. इसके बाद निर्णायक वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली.