Live
Search
Home > क्रिकेट > मोहसिन नकवी के बयान ने ICC नाराज, वर्ल्ड कप से पीछे हटा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड क्रिकेट से हो जाएगा दूर!

मोहसिन नकवी के बयान ने ICC नाराज, वर्ल्ड कप से पीछे हटा पाकिस्तान, तो वर्ल्ड क्रिकेट से हो जाएगा दूर!

Report: मोहसिन नकवी के बयान से ICC नाराज हो गया है. अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पीछे हटता है, तो उसे कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है. जानें पूरा मामला...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 25, 2026 11:17:02 IST

Mobile Ads 1x1

Report: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए वर्ल्ड के मुकाबलों को शिफ्ट करने की डिमांड की थी. हालांकि ICC ने साफ कर दिया कि टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में मुकाबले शिफ्ट नहीं किए जा सकते हैं. ICC के सख्त रुख के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का फैसला लिया, जिसके बाद स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड में शामिल किया गया. बांग्लादेश के वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भागीदारी पर सरकार अंतिम फैसला लेगी. नकवी ने बांग्लादेश के समर्थन यह बयान दिया है, जिससे ICC नाखुश है. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि ICC ने नकवी के बयान से नाराज होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी दी है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ICC ने पाकिस्तान पर कई तरह के बैन लगाने की बात कही है, जिसमें जिसमें एशिया कप से संभावित प्रतिबंध भी शामिल है.

मोहसिन नकवी ने क्या कहा?

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मनमानी पर अड़ा था कि वह वर्ल्ड खेलने के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा. बांग्लादेश के इस अड़ियल व्यवहार के कारण स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया गया है. पाकिस्तान ने इस मुद्दे को खींचकर वोटिंग तक पहुंचा दिया, जहां पर उसे 14 की तुलना में सिर्फ 2 वोट मिले. इसके बावजूद PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने लाहौर में बयान दिया, ‘हम टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, यह निर्णय सरकार लेगी.’ नकवी ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे पीएम (शहबाज शरीफ) देश से बाहर गए हुए. जब वो आएंगे, तब हम उनसे सलाह लेंगे. जो सरकार कहेगी वही हम मानेंगे. अगर वो नहीं कहते हैं, तो वे (ICC) किसी 22वीं टीम (अन्य टीम) को शामिल कर सकते हैं.’ अब ICC ने नकवी के बयान को गंभीरता से ले लिया है. 

पाकिस्तान पर लग सकते हैं कई प्रतिबंध?

अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार करता है, तो ICC उसके खिलाफ बड़े कदम उठा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC की चेतावनी के मुताबिक वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट से अलग भी होना पड़ सकता है. पाकिस्तान पर एशिया कप और कोई भी बाइलेटरल सीरीज खेलने पर बैन लगा दिया जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ियों के लिए NOC भी नहीं मिलेगा और उन्हें PSL में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पाकिस्तान को होंगे ये नुकसान?

  • किसी भी इंटरनेशनल टीम के साथ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेल सकेंगे. 
  • एशिया कप में पाकिस्तान को एंट्री पर बैन लग जाएगा.
  • PSL में विदेशियों को NOC नहीं मिलेगा.

MORE NEWS