Virat kohli: भारतीय पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के सीरीज के पहले मुकाबले में कोहलनी वडोदरा में 93 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद कोहली ICC की ताजा रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए. उनको ये उपलब्धि हासिल करने में 1736 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे पहले कोहली जुलाई 2021 में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने थे.
ICC ने सुधारी अपनी गलती
हालांकि आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट के दौरान एक बड़ी गलती की. शुरुआती बयान और ग्राफिक्स में कोहली के कुल नंबर-वन दिन सिर्फ 825 बताए गए थे. यह आंकड़ा गलत निकला और बाद में इसे ठीक कर दिया गया. आईसीसी ने अब साफ किया है कि कोहली कुल 1,547 दिनों तक नंबर-वन पोजीशन पर रहे हैं. यह किसी भी बल्लेबाज का नंबर-वन पोजीशन पर रहने का तीसरा सबसे लंबा समय है.
कोहली ने रचा इतिहास
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान विव रिचर्ड्स टॉप पर हैं, जो 2,306 दिनों तक टॉप पर रहे. दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं, जो 2,079 दिनों तक नंबर एक पर रहे हैं. कोहली अब भारतीय बल्लेबाजों में सबसे लंबे समय तक नंबर एक पर रहने का रिकॉर्ड रखते हैं, और यह उनका 11वां मौका है जब वे टॉप पर हैं. वे पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर एक पर पहुंचे थे.
ICC ने यह बयान जारी किया
ICC ने अपने लेटेस्ट अपडेट में लिखा, “पूर्व भारतीय कप्तान अक्टूबर 2013 में पहली बार वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे और अब तक उन्होंने कुल 1,547 दिन नंबर एक पर बिताए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा है. वे ऑल-टाइम लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, उनसे ऊपर वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स हैं, जो 2,306 दिनों तक टॉप पर रहे थे.”
कोहली कब नंबर एक बल्लेबाज बने?
कोहली पहली बार 2013 में नंबर एक वनडे बल्लेबाज बने थे. फिर, 2017 में कोहली ने दूसरी बार यह खिताब हासिल किया. इसके बाद वह लगातार चार साल तक नंबर 1 स्थान पर रहे और 2018 में 909 अंकों के साथ अपनी उच्चतम रेटिंग पर पहुंचे. यह 21वीं सदी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा प्राप्त की गई सर्वोच्च रेटिंग थी.