इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने ICC T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी को आज लॉन्च कर दिया है। बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर जारी कर इसकी जानकारी दी। इस तस्वीर में टीम इंडिया की नई जर्सी पहने भारत के पांच खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिनमें टीम के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज केएल राहुल, आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। ICC T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम का पहला मैच अपनी चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ अपने 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
बीसीसीआइ के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई नई जर्सी का रंग गहरा नीला है, जिसमें सामने की तरफ तरंग बनाई गई हैं। जर्सी को एक नया लुक दिया गया है। जर्सी का रंग पारंपरिक ब्ल्यू है, लेकिन हर बार की तरह इसमें केसरिया रंग भी को शामिल किया गया है। जर्सी में कालर के निचले हिस्से और साइड में भगवा लाइन दी गई है, अगर बात करें सामने की तरफ की तो वहां आपको केसरिया रंग में इंडिया लिखा नजर आएगा।
बीसीसीआइ ने टीम इंडिया की इस नई जर्सी को बिलियन चीयर्स जर्सी नाम दिया है। इसका मतलब है कि भारत का हर नागरिक टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में चीयर करेगा। ICC T20 World Cup 2021 में उतरने से पहले टीम इंडिया को दो वार्मअप मैच भी खेलने हैं। पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया के साथ होगा, जबकि दूसरे वार्मअप मैच में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा। ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है कि दोनों वार्मअप मैचों में टीम इंडिया इस नई जर्सी के साथ नजर आएगी।
भारत से पहले श्रीलंका, नामीबिया, स्काटलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है। श्रीलंका ने दो जर्सी लान्च की हैं, लेकिन बोर्ड ने इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
Read More : Second Qualifier in IPL क्या शानदार फार्म में चल रही केकेआर को रोक पाएगी दिल्ली
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। पूरे…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…