4
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां चौकों-छक्कों की बरसात और हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. लेकिन इसी मैच में जब कोई गेंदबाज लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेता है, तो वह पल मैच का पूरा समीकरण बदल देता है. दिलचस्प बात यह है कि 2007 से अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में केवल आठ गेंदबाज ही इस कारनामे को अंजाम दे पाए हैं.
हैरानी की बात यह भी है कि भारत जैसा मजबूत क्रिकेट देश भी अब तक इस खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करा सका है. आइए जानते हैं वे कौन से 8 गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जैसे इंटरनेशनल मंच पर हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.
ब्रेट ली ने की शुरुआत
इस सिलसिले की शुरुआत ब्रेट ली ने 2007 में की थी. ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा और एक नया मानक स्थापित किया था.
2021 में 3 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक
साल 2021 में यह उपलब्धि कई बार देखने को मिली. आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सबको चौंका दिया. वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने अपनी घातक स्पिन से बल्लेबाजों को फंसाया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने अपनी तेज रफ्तार से इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया.
अंजान गेंदबाज ने ली हैट्रिक
2022 में एसोसिएट टीम यूएई के कार्तिक मेय्यप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर बड़ा उलटफेर किया और साबित किया कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती. इसी टूर्नामेंट में जोश लिटिल ने भी आयरलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक पूरी की.
पैट कमिंस ने भी किया है कारनामा
हाल के सेशन में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने तो कमाल ही कर दिया. उन्होंने 2024 में लगातार दो मैचों में दो हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.