India News (इंडिया न्यूज), U19 Final IND vs AUS Highlights: अंडर 19 विश्व कप 2024 के खिताब को ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने 79 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने फाइनल में भारत अंडर 19 को हराकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात अच्छी रही।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान वेबगेन ने 48 रन बनाए। हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैरी डिक्सन भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा ओलीवर पीक 46 रन और टॉम स्ट्रैकर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो राज लिम्बानी ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज बनें। नमन तिवारी ने 2, सौम्य पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट चटकाए।
253 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात खराब रही। 3 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। अर्शिन कुलकर्णी 3 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन आदर्श सिंह ने बनाया। आदर्श सिंह ने 47 रनों की पारी खेली। मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेली। मुशीर खान ने 22 रनों की पारी खेली। कप्तान उदय सहारन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। प्रियांशु मोलिया और सचिन धास ने 9-9 रनों की पारी खेली। अरवेल्ली अवनीश बिना खाता खोले आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो महली बियर्डमैन और राफ मैकमिलन ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। कैलम विडलर ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्राकर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
अंडर 19 विश्व कप भारतीय टीम का दबदबा वैसा ही है, जैसा सीनियर क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया का है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारतीय टीम जैसा है। भारतीय शावकों ने अब तक कुल पांच बार अंडर-19 विश्व कप खिताब पर कब्जा किया है। वहीं, कंगारुओं ने दो बार खिताब पर कब्जा किया है।
122 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा। राफ मैकमिलन ने राज लिम्बानी को बोल्ड कर दिया। राज लिम्बानी बिना खाता खोले आउट हो गए।
115 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा। आदर्श सिंह 77 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें माहली बियर्डमैन ने विकेटकीपर रेयान हिक्स के हाथों कैच कराया।
91रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा। प्रियांशु मौलिया के बाद अरावेली अवनीश भी अपना विकेट गंवा बैठे। उनका कैच स्पिनर राफ मैकमिलन ने अपनी गेंद पर लिया। अवनीश खाता भी नहीं खोल सके।
भारत को 25वें ओवर में 90 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। चार्ली एंडरसन ने प्रियांशु मौलिया को कैलम विडलर के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बना सके।
68 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। राफ मैकमिलन की गेंद पर सचिन दास का कैच विकेट किपर रयान हिक्स ने पकड़ा। सचिन दास 9 रन बनाकर आउट हो गए।
55 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान उदय सहारन को महली बियर्डमैन ने कप्तान वेबगेन के हाथों कैच कराया। वह 18 गेंद में आठ रन बना सके।
11-02-2024, 18:38
40 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। सेट बल्लेबाज मुशीर खान को महली बियर्डमैन ने बोल्ड कर दिया। मुशीर खान ने 22 रनों की पारी खेली।
11-02-2024, 18:24
253 रन के जवाब में बारत की शुरुवात धीमी रही है। पहले पावर प्ले के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है। भारत का पहला विकेट मात्र 3 रनों के स्कोर पर गिरा। ऑस्ट्रेलिया ने एक कैच भी छोड़ा।
11-02-2024, 17:50
3 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। कैलम विडलर की गेंद पर अर्शिन कुलकर्णी का कैच रयान हिक्स ने पकड़ा। अर्शिन कुलकर्णी 3 रन बनाकर आउट हो गए।
11-02-2024, 16:25
IND vs AUS U19 Final Live Score: भारत के सामने 254 रनों की चुनौती
ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन बनाए। कंगारुओं ने भारत के सामने अंडर-19 विश्व कप फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य रखा है। भारत को विश्व कप का छठा टाइटल जीतने के लिए 254 रन बनाने होंगे।
11-02-2024, 16:25
IND vs AUS U19 Final Live Score: लिम्बानी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 7वां झटका
राज लिम्बानी ने चार्ली एंडरसन को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया है। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 221 रन पर सात विकेट है।
11-02-2024, 16:25
IND vs AUS U19 Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 42 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे कर लिए हैं।
11-02-2024, 16:15
IND vs AUS U19 Final Live Score: ऑस्टेलिया ने गंवाया छठा विकेट
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 187 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। मुशीर खान ने मैकमिलन ने को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
11-02-2024, 16:07
IND vs AUS U19 Final Live Score: कंगारुओं को लगा पांचवा झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 181 रन रे स्कोर पर पांचवां विकेट खो दिया है। हरजस सिंह 55 रन बनाकर सौम्य पांडे शिकार बनें। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन है।
11-02-2024, 15:39
IND vs AUS U19 Final Live Score: बड़े लक्ष्य की ओर ऑस्ट्रेलिया
बड़े लक्ष्य की ओर ऑस्ट्रेलिया, 32वें ओवर में कंगारुओं ने तीन विकेट के नुकसान पर पूरे किए 151 रन बना लिए हैं। क्रीज पर Ryan Hicks 18(21) रन और Harjas Singh 34(41) बनाकर खेल रहे हैं।
11-02-2024, 15:05
IND vs AUS U19 Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया की तीसरा विकेट गिरा
99 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर नमन तिवारी की गेंद पर पवेलियन लौट गए हैं। इस समय क्रीज पर दोनों बल्लेबाज नये हैं। ऐसे में भारतीय टीम जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर कंगारुओं को सस्ते में समेटना चाहेगी।
11-02-2024, 14:24
IND vs AUS U19 Final Live Score: 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 87 रन
बीस ओवर खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर Hugh Weibgen 48(65) और Harry Dixon 32(47) रन बना खेल रहे हैं। दोनों के बीच 78 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को इस समय विकेट की तलाश है।
11-02-2024, 14:24
IND vs AUS U19 Final Live Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट नुकसान पर 51 रन है।
11-02-2024, 13:46
भारतीय टीम: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वीबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन और कैलम विडलर।
यह भी पढ़ें:
Sourav Ganguly: घर से चोरी हुआ पूर्व भारतीय कप्तान का फोन, क्रिकेटर को सता रहा इस बात का डर
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…