India News (इंडिया न्यूज़), ICC World Cup 2023 Final: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा। यह महामुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में यह मैच भारतीय दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। जिसपर पुरी दुनिया की नजर रहेगी। वहीं कुछ लोगों के मन मे यह बात आ रही होगी की उस समय शहर का मौसम कैसा रहेगा। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार को अहमदाबाद का मौसम खेल के आयोजन को लेकर पूरी तरह से अनुकूल रहेगा। दोनों टीमों के पिच पर भिड़ने के लिए मौसम बिल्कुल उपयुक्त रहेगा। खिली धूप और साफ आसमान के साथ अधिकतम तापमान के 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बता दें कि, मौसम विभाग ने रविवार को बिल्कुल भी बारिश नहीं होने की संभावना जताई है, वहीं, जबकि शाम के वक्त खेल के बढ़ने के साथ आर्द्रता का स्तर बढ़ने की उम्मीद है। अगर आसान शब्दों में कहें तो मैच में बारिश की ओर से किसी भी तरह का व्यवधान पड़ने की संभावना नहीं है।
आईएमडी के अनुसार, अहमदाबाद के मौसम का 19 से 22 नवंबर तक साफ रहने का अनुमान है। यह 23 और 24 नवंबर को भी धूप खिली रहेगी। रविवार के बाद भी अगले 3 दिनों यानी 22 नवंबर तक शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा 23 व 24 नवंबर को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ ही 34 डिग्री रहने की संभावना है।
इसी बीच देखा जाए तो अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के अंदर क्रिकेट स्टेडियम में 132,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस क्षमता के हिसाब से यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान में शुमार है। क्रिकेट की दो दिग्गज टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अपनी जीत से परचम लहराने को फाइनल मुकाबले में भिड़ने का तैयार हैं।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…