होम / खेल / अगर नहीं किया अच्छा परफॉरमेन्स तो कटेगें पैसे! BCCI खराब प्रदर्शन पर अब काटेगी सैलरी, नया नियम आते ही उड़ेंगे खिलाड़ियों के तोते

अगर नहीं किया अच्छा परफॉरमेन्स तो कटेगें पैसे! BCCI खराब प्रदर्शन पर अब काटेगी सैलरी, नया नियम आते ही उड़ेंगे खिलाड़ियों के तोते

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 14, 2025, 2:21 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अगर नहीं किया अच्छा परफॉरमेन्स तो कटेगें पैसे! BCCI खराब प्रदर्शन पर अब काटेगी सैलरी, नया नियम आते ही उड़ेंगे खिलाड़ियों के तोते

BCCI New Rules For Team India

India News (इंडिया न्यूज), BCCI New Rules For Team India : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद BCCI सख्त हो गया है। इसको लेकर एक बैठक भी हुई है। इसमें टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का रिव्यू किया गया है। इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। इसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने की वजहों की पड़ताल की गई। इस बैठक की खास बात ये रही कि इसमें एक और बात पर विचार किया गया, जो कि खिलाड़ियों को परफॉर्मेन्स के अनुसार उन्हें पैसे दिए जाने से जुड़ी है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जो खिलाड़ी अपनी भूमिका में खरे नहीं उतरते। मतलब टीम में वो अपना रोल अच्छे से नहीं निभाते। परफॉर्म नहीं करते तो उन्हें मिलने वाले पैसे में उस अनुसार कटौती की जाएगी।

टेस्ट किक्रेट में सबसे बुरा दिन देखने के बाद अब रणजी खेलेंगे रोहित शर्मा, क्या विराट भी खेलेंगे घरेलू टूर्नामेंट?

खिलाड़ियों की सैलरी में होगी कटौती

BCCI की रिव्यू मीटिंग में खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी को लेकर चर्चा की गई। दिए गए सुझाव के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी का परफॉरमेन्स उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहता तो उसका असर उसकी कमाई पर भी पड़ता दिखेगा। अगर वो अपनी जिम्मेदारी निभाने में फेल रहते हैं तो उन्हें मिलने वाली रकम भी कम होगी। रिपोर्ट के मुताबिक परफॉर्मेन्स बेस़्ड इनकम ठीक वैसा ही हो सकता है, जैसा पिछले साल टेस्ट क्रिकेट की ओर खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए BCCI इन्सेन्टिव सिस्टम लेकर आई थी।

इसके मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी सीजन के 50 फीसद टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहता है तो उसे हर एक मैच के अनुसार 30 लाख रुपये इन्सेन्टिव मिलेगा। यही इन्सेन्टिव 45 लाख रुपये हो जाएगा अगर कोई खिाड़ी सीजन के 75 फीसद मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहा।

एक मैच की कितनी सैलरी मिलती है

अभी के समय में भारतीय खिलाड़ियों को हर टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं अगर खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेन्स करता है तो उसे अलग से भी पैसे मिलते हैं। ताजा सुझाव परफॉर्मेन्स के अनुसार उन्हीं पैसों में कटौती को लेकर है या मैच फीस को लेकर इसे लेकर अभी दावे से नहीं कहा जा सकता। लेकिन, इतना तय है कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार से धक्का तो लगा है, तभी परफॉर्मेन्स बेस्ड इनकम की बात सामने आई है।

भारतीय किक्रेटरों पर गिरी BCCI की गाज, विदेशी दौरों को लेकर लागू होगा नया नियम, कोच गौतम गंभीर पर भी कसा शिकंजा

Tags:

BCCI New Rules For Team India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT