संबंधित खबरें
KKR की बफादारी निभाने के लिए टेस्ट टीम में खेले हर्षित राणा, मनोज तिवारी ने भारतीय हेड कोच की करतूर पर किया चौंकाने वाला खुलासा!
किसने की नोवाक जोकोविच की हत्या की कोशिश? टेनिस स्टार ने खुद बताया झकझोरने वाला सच, खाने में मिलाया गया था जहर
सामने आईं Yuzvendra Chahal की मिस्ट्री गर्ल, खोलकर रख दी रिश्ते की सच्चाई, खुले रह गए फैंस के मुंह
मुश्किल वक्त आते ही इस सन्यासी के पास पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दोनों बच्चों को बिठाकर सुनाया लाइव सत्संग
हिंदी भाषा पर ये क्या बोल गए अश्विन? सुनकर खौल उठा इंटरनेट…जानें चुभी कौन सी बात
कौन है वो खूबसूरत लड़की, जिसके साथ जुड़ा Yuzvendra Chahal का नाम? लीक हुईं ऐसी प्राइवेट तस्वीरें
India News (इंडिया न्यूज), Lookback Sports: साल पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा। उसे घर में तो हार मिली ही, साथ ही उसे टी20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ा। सबसे शर्मनाक तो उसका नई नवेली टीम अमेरिका के हाथों मिली हार रही। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में अमेरिकी टीम ने बड़ा उलटफेर किया। ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। वहीं शर्मनाक हार के कारण पाकिस्तान की काफी आलोचना हुई।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में यूएसए की टीम भी 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर में अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 18 रन बनाए। यह ओवर पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने फेंका। ओवर की पहली गेंद पर आरोन जोन्स ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर आरोन जोन्स ने 2 रन लिए। तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया। अगली गेंद वाइड रही और उस पर भी 2 रन बने। चौथी गेंद पर हरमीत सिंह ने 1 रन चुराया। अगली गेंद फिर वाइड रही और उस पर 2 रन बने। ओवर की 5वीं गेंद पर आरोन जोन्स ने 2 रन बनाए। अगली गेंद फिर वाइड रही और उस पर 3 रन बने। ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन बना और 1 विकेट भी गिरा।
सचिन की बल्लेबाजी पर सवाल उठाना कांबली को पड़ गया महंगा? तबाह हो गया करियर!
ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए सुपर ओवर में 19 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 13 रन ही बना सकी। यह ओवर यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर ने फेंका। ओवर की पहली गेंद पर इफ्तिखार अहमद कोई रन नहीं बना सके। दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। अगली गेंद वाइड रही। ओवर की तीसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद कैच आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद फिर वाइड रही। ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान ने चौका लगाया। 5वीं गेंद पर शादाब खान ने 2 रन बनाए। आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन बना और सुपर ओवर में अमेरिका ने मैच 5 रन से जीत लिया और इसी के साथ यह 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर साबित हुआ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.